Chhattisgarh Space Cluster : राष्ट्रीय_अंतरिक्ष_दिवस…टोक्यो प्रदर्शनी ने दी छत्तीसगढ़ के स्पेस क्लस्टर को नई दिशा…

Chhattisgarh Space Cluster
Chhattisgarh Space Cluster : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने #राष्ट्रीय_अंतरिक्ष_दिवस के अवसर पर जापान की राजधानी टोक्यो में @IndianEmbTokyo द्वारा आयोजित “डीप स्पेस – टू द मून एंड बियॉन्ड” प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष नवाचारों का यह समृद्ध अनुभव, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारत सरकार के सहयोग से विकसित किए जा रहे अंतरिक्ष निर्माण क्लस्टर (Space Manufacturing Cluster) को सशक्त दिशा प्रदान करेगा। यह क्लस्टर छत्तीसगढ़(Chhattisgarh Space Cluster) को अंतरिक्ष तकनीक और अनुसंधान के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि “राजनांदगांव का यह क्लस्टर आने वाले समय में अंतरिक्ष तकनीकी, विनिर्माण और स्टार्टअप्स के लिए हब साबित होगा। इससे प्रदेश के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और शोध के अवसर प्राप्त होंगे।”
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार उद्योग एवं निवेश के क्षेत्र में लगातार कदम बढ़ा रही है और अंतरिक्ष तकनीक में यह पहल प्रदेश को नई ऊंचाइयों(Chhattisgarh Space Cluster) तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।