Chhattisgarh Rice Seizure : 20 हजार 406 क्विंटल अवैध धान एवं 83 वाहन जब्त
Chhattisgarh Rice Seizure
राज्य शासन के निर्देश पर बलरामपुर जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन (Chhattisgarh Rice Seizure) के खिलाफ प्रशासन ने कठोर कार्रवाई की है। जिले की अंतरराज्यीय सीमाओं और प्रमुख चेक पोस्टों पर 24 घंटे सतत निगरानी जारी है।
प्रशासन ने संशयित वाहनों और परिवहन (Chhattisgarh Rice Seizure) गतिविधियों पर विशेष नजर रखी। जांच के लिए गठित संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण किए गए। अब तक जिले में 129 प्रकरणों में कुल 20,426 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है। इसके अलावा अवैध परिवहन में संलिप्त 73 चारपहिया और 10 दोपहिया वाहन, कुल 83 वाहन को भी जब्त किया गया।
जिले के अंतरराज्यीय और आंतरिक चेक पोस्टों पर विशेष दल तैनात किए गए हैं। प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर गठित निगरानी दल रात्रिकालीन गश्त और वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं।
मंडी अधिनियम के अंतर्गत दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अवैध धान भंडारण और परिवहन पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
आज चांदो धान उपार्जन केंद्र में भी अवैध धान बेचने का मामला पकड़ा गया। ग्राम कुरडीह निवासी रामकिशुन ने एक पिकअप वाहन में अवैध धान लाकर बिक्री का प्रयास किया। नायब तहसीलदार ने मौके पर पिकअप वाहन और धान को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि राज्य सरकार और प्रशासन धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सजग हैं।
