Chhattisgarh Ratna Award : सीमा निगम को मिला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान

Chhattisgarh Ratna Award : सीमा निगम को मिला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान

Chhattisgarh Ratna Award,
राजनांदगांव, नवप्रदेश। शहर की लेखिका सीमा निगम को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान मिला यह सम्मान श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह में दिया गया| विगत दिनों यह कार्यक्रम सिंघानिया सरोवर पोर्टिको होटल में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 15 व्यक्तियों व दो संस्थाओं को सम्मानित किया गया सीमा निगम को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में मिला |

साईनाथ फाउंडेशन के प्रमुख आशीष राज सिंघानिया के संयोजन में यह कार्यक्रम हुआ जिस के मुख्य अतिथि नवागढ़ विधायक श्री बंजारे अध्यक्षता पद्मश्री भारती बंधु विशिष्ट अतिथि बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव व विशिष्ट अतिथि नजमा खान व डा.भरत सिंघानिया थे | उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में सीमा निगम ने अपनी पुस्तक “नारी के तेरे कितने रूप”अतिथियों को सौजन्य भेंट की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *