Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025 : 34 विभूतियों को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान, अनुराग बसु-सुनील सोनी समेत 41 नाम घोषित

Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025

Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025

छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस “राज्योत्सव 2025” के अवसर पर राज्य सरकार ने इस साल के राज्य अलंकरण पुरस्कार (Chhattisgarh State Alankaran Awards) की घोषणा कर दी है। कुल 41 विभूतियों और संस्थाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह में आज उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) इन सम्मानित हस्तियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025
Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025
Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025
Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025
Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025
Chhattisgarh Rajyotsav Awards 2025

इन पुरस्कारों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने जारी की है। इस बार पुरस्कार पाने वालों में शिक्षा, पत्रकारिता, समाजसेवा, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, खेल, कृषि, सहकारिता और साहित्य जैसे क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।

प्रमुख पुरस्कार और विजेता

‘शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान’ आदिवासी सामाजिक चेतना और उत्कृष्ट योगदान के लिए हिरेश सिन्हा को दिया जाएगा।

‘यति यतनलाल अहिंसा एवं गौरक्षा सम्मान’ जांजगीर-चांपा की संस्था भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को मिला है।

‘किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान’ फिल्म निर्देशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए डायरेक्टर अनुराग बसु को दिया गया है।

‘चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार’ संदीप तिवारी, सोमेश पटेल, और अभिषेक शुक्ला को प्रदान किया जाएगा।

‘मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता सम्मान’ भावना पांडेय को और ‘दानवीर भामाशाह सम्मान’ नीरज कुमार बाजपेयी को दिया गया है।

समारोह में मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

राज्य सरकार के इस कदम को समाज के विभिन्न वर्गों ने सराहा है। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं, कलाकारों और समाजसेवियों को सम्मानित करना है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें।”
मुख्यमंत्री ने राज्योत्सव को “छत्तीसगढ़ की आत्मा और गर्व का पर्व बताया।

रायपुर के 14 उत्कृष्ट व्यक्तियों को मिला सम्मान

इस वर्ष राज्य अलंकरण सूची में रायपुर के 14 अवार्डी शामिल हैं, जो किसी भी जिले से सबसे ज्यादा है। कुल 35 श्रेणियों में सम्मान दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस बार राज्य सरकार ने पुरस्कारों की संख्या सीमित रखकर “गुणवत्ता आधारित चयन” पर जोर दिया है। पुरस्कार पाने वालों में शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी, कलाकार, और खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

You may have missed