Chhattisgarh Rajyotsav 2025 : मेला स्थल में बनेगा PMO कार्यालय, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वहीं लंच
छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने जा रहे राज्योत्सव 2025 को इस बार बेहद भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर इस बार अस्थायी पीएमओ (Prime Minister Office – Chhattisgarh Rajyotsav 2025) भी बनाया गया है, जहां से प्रधानमंत्री के विजिट की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहीं अस्थायी कार्यालय में लंच भी करेंगे। इस आयोजन में लगभग एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा संगठन को सौंपी गई है।
साढ़े तीन लाख परिवारों को मिलेंगे घर
राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े तीन लाख परिवारों को घर की चाबी सौंपेंगे। साथ ही करीब 1250 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की जाएगी। बस्तर, सरगुजा सहित विभिन्न जिलों से आए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मंच से स्वयं चाबी प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर स्थित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सत्य साईं हॉस्पिटल, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र, और राज्योत्सव स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूरे हों और राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) को उत्कृष्टता की नई मिसाल बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय संग्रहालय का भी निरीक्षण किया और कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय समाज की वीरता और अस्मिता का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि हर अनुभाग इस तरह तैयार किया जाए कि आगंतुक छत्तीसगढ़ के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकें।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एडीजी दीपांशु काबरा को सुरक्षा की कमान दी गई है। उनके साथ 5 आईजी, 12 डीआईजी और करीब 2000 जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा बलों की तैनाती 29 अक्टूबर से शुरू होगी। 1 नवंबर को भारी वाहनों और बसों की नो-एंट्री रहेगी। प्रधानमंत्री का रूट एयरपोर्ट से सेक्टर-24, सत्य साईं अस्पताल, विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम तक रहेगा।
पार्किंग और आवागमन की विशेष व्यवस्था
नवा रायपुर में 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जो मेला स्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हैं। यहां 10 हजार बाइक, 5 हजार बसें और 3 हजार कारें पार्क हो सकेंगी। भीड़ प्रबंधन के लिए 100 ई-रिक्शे और बसें आगंतुकों को मेला स्थल तक लाने-ले जाने में मदद करेंगी।
संस्कृति और विकास का संगम
राज्योत्सव में 30 सरकारी स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की झलक दिखाई जाएगी। शिल्पग्राम में प्रदेश के शिल्पकार अपनी कला और हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। वहीं फन पार्क और मीनाबाजार बच्चों और परिवारों के लिए मुख्य आकर्षण होंगे।
मुख्य मंच, वीआईपी दीर्घा और प्रदर्शनी डोम पर अंतिम तैयारी चरण में काम जारी है। आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों के बड़े कटआउट लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों, आत्मविश्वास और संस्कृति का जीवंत प्रतीक बनेगा।
