व्यापमं ने 11 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की

व्यापमं ने 11 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की

Chhattisgarh Professional Examination Board, 11 courses, Application and examination, Announcement of dates, navpradesh,

Chhattisgarh Professional Examination Board

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (Chhattisgarh Professional Examination Board) (व्यापमं) रायपुर द्वारा 11 पाठ्यक्रमों (11 courses) के लिए आवेदन और परीक्षा (Application and examination) के लिए तारीखों की घोषणा (Announcement of dates) कर दी है। व्यापमं के सलाहकार डा. प्रदीप चौबे द्वारा परीक्षा के लिए तारीखों की जारी सूची के अनुसार पीईटी की परीक्षा 08 मई को होगी।

एमए, मास कॉम, प्रबंधन में पीजी व 8वीं उत्तीर्ण के लिए छत्तीसगढ़ में बढ़ी भर्ती

इसके लिए 17 मार्च से आनलाईन आवेदन (Online application) मंगाए गए है, जिसकी अंतिम तिथी 2 अप्रैल है। इसी प्रकार प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी20) की परीक्षा भी 8 मई को होगी इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च से 12 अप्रैल तक, पी.पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी20) परीक्षा एवं प्री.एम.सी.ए (एमसीए20) परीक्षा के लिए भी ऑनलाईन आवेदन 17 मार्च से 12 अप्रैल तक मंगाए गए है।

प्री एग्रीकल्चर टेस्ट,प्रीवेटनरी पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीएटी20)(पीवीपीटी20) की परीक्षा 28 मई को होगी। इसके लिए 24 मार्च से 19 अप्रैल तक मंगाए गए है। प्री बीएड, प्री डीएलएड की परीक्षा 11 जून को होगी, जिसके लिए आवेदन 07 अप्रैल से 03 मई तक मंगाए गए है। प्री बीएससी नर्सिंग एवं प्री बीए, बीएड-बीएससी-बीएड की परीक्षा 21 जून को होगी।

इसके लिए आवेदन 17 अप्रैल से 10 मई तक मंगाए गए है, वहीं प्री एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 28 जून को होगी, इसके लिए आनलाईन आवेदन 21 अप्रैल से 17 मई तक मंगाए गए है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed