छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया बदली, पहले 100 अंक का फिजिकल टेस्ट |

छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया बदली, पहले 100 अंक का फिजिकल टेस्ट

Breaking: 7 officers of State Police Service got the responsibility of DSP, see list…

DSP Transfer

  • राज्य में होनी है 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
  • अब 100 की जगह 200 अंकों की होगी पूरी परीक्षा
  • 100 अंक शारीरिक दक्षता व 100 अंक रिटन टेस्ट के
  • नवप्रदेश से बातचीत में विश्वस्त सूत्रों ने बताया

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में पुलिस (police) के करीब तीन हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती (recruietment) के लिए चयन प्रक्रिया (selection process) में बदलाव (change) किया गया है। अब पुलिस में चयन के लिए शारीरिक दक्षता (physical efficiency) का पैमाना (criteria) अहम होगा। भर्ती प्रक्रिया (selection process) से जुड़े पुलिस केे एक वरिष्ठ अधिकारी ने नवप्रदेश को बताया कि अब अभ्यर्थियों को पहले 100 अंक का फिजिकल एिफिशिएंसी (physical efficiency) टेस्ट पास करना होगा। यह टेस्ट पांच भागों में होगा।

यानी हर भाग में 20-20 अंक होंगे। ऊंची कूद पर 20 अंक, 100 मीटर दौड़-20 अंक, 800 मीटर दौड़-20 अंक, लंबी कूद- 20 अंक और गोला फेंक पर 20 अंक होंगे। यह टेस्ट पास करने के बाद 100 अंकों की लिखित परीक्षा भी होगी। सूत्रों के मुताबिक, बोनस अंकों के लिए पात्र अभ्यर्थियों को 10 तक बोनस अंक भी दिए जाएंगे। लेकिन उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) पास करना अनिवार्य होगा ही।

2018 की भर्ती से पहले भी थी यही प्रक्रिया

सूत्रों ने बताया कि राज्य में 2018 की पुलिस भर्ती (जो निरस्त कर दी गई है) के पहले भी यही प्रक्रिया (selection process) हुआ करती थी। 2018 की भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (physical efficiency test) पर अंक नहीं दिए गए थे। अथ्यर्थियों के तय समय में दौड़ पूरी करने पर उन्हें लिखित परीक्षा के लिए क्ववालीफाई माना गया था। लिखित परीक्षा 100 अंकों की थी। जबकि इस बार परीक्षा (फिजिकल व रिटन मिलाकर) कुल 200 अंकों की होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया बदली, पहले 100 अंक का फिजिकल टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *