Chhattisgarh Police : अपराध नियंत्रण पर मिला राष्ट्रीय पुरस्कार...

Chhattisgarh Police : अपराध नियंत्रण पर मिला राष्ट्रीय पुरस्कार…

Chhattisgarh Police: National award for crime control...

Chhattisgarh Police

क्राइम और क्रिमिनल ट्रैकिंग में देश में दूसरे नंबर पर ओडिशा नंबर वन

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Police : छत्तीसगढ़ को क्राइम कंट्रोल के मामले में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर काम करने के लिए अवॉर्ड मिला है। शुक्रवार को इसका आधिकारिक ऐलान राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने किया।

ब्यूरो की तरफ से कहा गया है कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के मामले में छत्तीसगढ़ ने बेहतर काम करते हुए दूसरी पोजिशन हासिल की है। यूपी भी दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर ओडिशा और तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है।

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने दी बधाई

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपना बधाई संदेश जारी किया है। राज्यपाल की तरफ से कहा गया कि गृह मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग (Chhattisgarh Police) नेटवर्क और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाना हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है। छत्तीसगढ़ पुलिस को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

3 साल का सफर पूरा करने पर सुखद सूचना मिली : CM

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- आज जब हम नवा छत्तीसगढ़ की 3 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहे हैं, इसी समय एक और सुखद सूचना मिली है। भारत सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की है। यह पुरस्कार क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बेहतर कार्य के लिए प्रदान किया गया है।

इस तरह से काम करने पर पाएं ये अवॉर्ड

इस सिस्टम के तहत पुलिस और पुलिस (Chhattisgarh Police) के काम काज को डिजिटली अपग्रेड किया गया है। एफआईआर की ऑनलाइन जानकारी, केस का जल्दी निपटारा करना, क्रिमिनल रिकॉड्र्स अपग्रेड रखना। एफआईआर होने के बाद कितने कम समय में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकडऩा, जैसी बातों को ध्यान में रखा जाता है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसके लिए सीजी कॉप नाम का मोबाइल एप बना रखा है, जिसमें लोगों को एक क्लिक में एफआईआर, थानेदारों के नंबर वगैरह मिलते हैं। डिजिटल तौर पर प्रदेश के लोगों से वॉट्सऐप पर भी शिकायत ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *