cg panchayt election: महिला सरपंच का नाम ही मतदाता सूची से गायब
- बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड की एड़ापल्ली ग्राम पंचायत का मामला
- एड़ापल्ली ग्रापं की सरपंच सुमित्रा गोटा का नाम इस पंचायत की वोटर लिस्ट में नहीं, दूसरी पंचायत की सूची में मिला
- सरपंच के मुताबिक, एड़ापल्ली में ही हुआ है उनका जन्म व विवाह
संजय लिखितकर/ बीजापुर। प्रदेश (chhattisgarh panchayat election) में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी हैं। इस सबके बीच बीजापुर (bijapur) जिले से चौंकाने वाली खबर है।
एक ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में यहीं की महिला सरपंच (sirpunch name not in list) का नाम नहीं है। मामला छत्तीसगढ़ (chhattisgarh panchayat elction) के बीजापुर (bijapur) जिले के भोपालपटनम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐड़ापल्ली का है। यहां की वर्तमान सरपंच सुमित्रा गोटा का नाम ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से गायब है।
इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब सरपंच (sirpunch name not in list) वह अपनी उम्मीदवारी का नामांकन पत्र जमा करने पहुंचीं। इससे नराज होकर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को खरी खोटी सुनाई। इसको लेकर नवप्रदेश से चर्चा में उन्होंंने बताया, ‘मेरा जन्म व विवाह दोनों एड़ापल्ली में ही हुए हैं।
मेरे पति स्व. पडग़ा गोटा भी सरपंच रह चुके थे। एड़ापल्ली की सरपंच होकर भी मेरा नाम मतदाता सूची से गायब होना कई संदेहों की ओर इशरा कर रहा है।’
बड़ेकाकलेर ग्रापं के पेनकूदूर गांव की लिस्ट में नाम
ऐड़ापल्ली ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में सरपंच सुमित्रा गोटा का नाम न होने पर खलबली मच गई। गोटा ने बताया कि काफी ढूंढऩे पर पता चला कि उनका नाम बड़ेकाकलेर ग्राम पंचायत के पेनकूदूर गांव के मतदाता सूची में है। यह जानकारी उन्हें शनिवार शाम को मिली। उन्होंने अपना जन्म व विवाह दोनों एड़ापल्ली में होने के बावजूद दूसरी ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में अपना नाम होने पर आश्चर्य जताया।
बीएलओ बोले- मैंने कुछ नहीं किया, किसी और ने किया होगा
इस संबंध में बीएलओ गोपाल तलांडी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरा काम नये मतदाता का नाम सूची में जोडऩा तथा किसी की मृत्यु या अन्यत्र नाम का तबादला करने के आवेदन पर सूची से नाम हटाना होता है। तलांडी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने कुछ नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान किसी ने किया होगा।
एड़ापल्ली में नाम होना कई संदेह की ओर इशारा
मेरा जन्म व विवाह दोनों एड़ापल्ली में हुए हैं। वर्तमान में मैं यहां की सरपंच हूं। ऐसे में मेरा नाम यहां की मतदाता सूची में न होकर दूसरी पंचायत के गांव में होना अपने आप में चौंकाने वाली बात है। यह कई संदेह की ओर इशारा करता है।
-सुमित्रा गोटा, सरपंच, एड़ापल्ली
दर्ज करानी थी आपत्ति
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं। जब उनका (सरपंच) नाम सूची में नहीं था तो आपत्ति दर्ज करानी थी। इस संबंध में, मैं कुछ नहीं कर सकता।
-एसबी गौतम, सीईओ जनपद पंचायत