Chhattisgarh Paddy Procurement Action : हड़ताली समिति कर्मचारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्रबंधक सहित 13 कर्मचारी बर्खास्त, 3 के विरुद्ध FIR प्रस्तावित

Chhattisgarh Paddy Procurement Action

Chhattisgarh Paddy Procurement Action

धान खरीदी के महत्वपूर्ण सीजन में कार्य बंद कर हड़ताल पर गए सहकारी समिति कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। धान खरीदी (Chhattisgarh Paddy Procurement Action) जैसे आवश्यक कार्यों से इंकार करने पर कर्मचारियों पर अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (ESMA) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार को प्रभारी प्रबंधक सहित कुल 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि 3 कर्मचारियों (Chhattisgarh Paddy Procurement Action) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का प्रस्ताव संबंधित शाखा प्रबंधकों को भेजा गया है।

बर्खास्त किए गए कर्मचारी — जिला खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार

सिमगा और आसपास की समितियाँ

मंजुला शर्मा – समिति प्रबंधक, सिमगा

राकेश कुमार टंडन – समिति प्रबंधक, खोखली

मूलचंद वर्मा – समिति प्रबंधक, धुर्रा बांधा

धर्मेन्द्र साहू – समिति प्रबंधक, रोहांसी

रामकुमार साहू – समिति प्रबंधक, तिल्दा

कसडोल विकासखंड

नन्द कुमार पटेल – विक्रेता, गिरौद

गोकुल प्रसाद साहू – विक्रेता, हसुआ

ललित साहू – विक्रेता, थरगांव

रामस्वरूप यादव – विक्रेता, कटगी

खेलसिंग कैवर्त्य – विक्रेता, चिखली

अमित साहू – विक्रेता, कोसमसरा

भीम साहू – विक्रेता, सरखोर

रविकमल – विक्रेता, लवन

इन 3 कर्मचारियों पर होगी एफआईआर

(विकासखंड पलारी क्षेत्र)

राजेंद्र चंद्राकर – प्रभारी प्रबंधक, समिति कोनारी

बीरेंद्र साहू – कंप्यूटर ऑपरेटर, समिति रोहरा

टीकाराम वर्मा – विक्रेता, समिति रिसदा

शाखा प्रबंधकों को इन कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी (Chhattisgarh Paddy Procurement Action) दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

You may have missed