Chhattisgarh Paddy Procurement : धान खरीदी में आई तेजी, किसान बिना परेशानी के बेच रहे धान

Chhattisgarh Paddy Procurement

Chhattisgarh Paddy Procurement

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन (Chhattisgarh Paddy Procurement) सुचारू रूप से जारी है। खरीदी के शुरुआती दिनों से ही उपार्जन केंद्रों में धान की आवक तेज हो गई है। सभी समितियों एवं केंद्रों में किसानों को बिना किसी व्यवधान के तौल और खरीदी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि टोकन तुहर हाथ ऐप (Token Tuhar Hath App) के माध्यम से ऑनलाइन टोकन प्रक्रिया बेहद आसान और पारदर्शी हो गई है। किसान घर बैठे टोकन प्राप्त कर सीधे निर्धारित समय पर केंद्र पहुंचकर धान बेच पा रहे हैं।

केंद्रों में व्यवस्था मजबूत, किसानों का बढ़ा भरोसा

बिलासपुर जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों की संख्या बढ़ी है। केंद्रों में शेड, पेयजल, बिजली, बारदाना जैसी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। किसानों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि इस बार खरीदी व्यवस्था पहले से बेहतर और अधिक सुविधाजनक है ।

मस्तूरी विकासखंड के जयरामनगर केंद्र में धान बेचने आए किसान संजय पांडे ने बताया कि मैं हर साल यहाँ धान बेचता हूँ। इस बार टोकन कटवाने में बिल्कुल परेशानी नहीं हुई और तौल भी समय पर हो गई। केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह संतोषजनक है।

इसी तरह खैरा गाँव से आए किसान तीजराम साहू ने कहा मैं 134 कट्टी धान बेचने आया था। टोकन आसानी से कटा और धान भी तुरंत समर्थन मूल्य पर खरीदा गया। बारदाना की गुणवत्ता अच्छी है और कर्मचारियों का व्यवहार भी सहयोगपूर्ण रहा।

Chhattisgarh Paddy Procurement खरीदी की रफ्तार हुई तेज

15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने के साथ ही केंद्रों में रफ्तार दिखाई दे रही है। किसान अब बड़े विश्वास के साथ केंद्रों तक पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की किसान-प्रधान नीतियों, तकनीक आधारित टोकन सिस्टम और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता ने खरीदी व्यवस्था को सुगम बना दिया है (Support Price Paddy Purchase)। तेज तौल प्रक्रिया, समय पर भुगतान और पारदर्शी व्यवस्था से किसानों में भरोसा और बढ़ा है।