छत्तीसगढ़ में चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर/नई दिल्ली। नवप्रदेश छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और ओडिशा (Odisha) में मौसम विभाग (meteorological department) ने भारी बारिश (heavy rain) की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर तो गुरुवार 29 अगस्त से 1 सितंबर तक भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दोनों राज्यों के साथ ही पूर्वी राजस्थान मेंं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।
विभाग (meteorological department) ने इसके साथ ही झारखंड में कहीं-कहीं गरज व वज्रपात वाले तूफान की आशंका भी व्यक्त की है। इसके अलावा विभाग (meteorological department) ने अपने पूर्वानुमान में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, गुजरात व केरल में भी मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की है।