Chhattisgarh New Polling Booths 2025 : प्रदेश में बढ़ेंगे मतदान केंद्र, 2828 नए बूथ स्थापित होंगे, मतदाताओं को राहत देने का निर्णय
                आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने प्रदेशभर में (Chhattisgarh New Polling Booths 2025) योजना के तहत 2828 नए मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस कदम के बाद अब प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24,371 से बढ़कर 27,199 हो जाएगी।
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, जिन क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व बढ़ा है या जहां प्रति केंद्र मतदाताओं की संख्या 1,200 से अधिक हो चुकी है, उन इलाकों में नए बूथ खोले जा रहे हैं। वहीं जिन जगहों पर पिछले चुनाव के दौरान दूरी, भौगोलिक कठिनाई या सुरक्षा कारणों से मतदान प्रभावित हुआ था, वहां भी नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
आयोग ने इस बार दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक बूथ पर रैंप, व्हीलचेयर, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य की जाएंगी। आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
माओवाद प्रभावित जिलों और ग्रामीण इलाकों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। करीब 45 प्रतिशत नए केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में और 25 प्रतिशत नक्सल प्रभावित इलाकों में बनाए जाएंगे। (Chhattisgarh New Polling Booths 2025) पहल के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दूरस्थ गांवों में रहने वाले मतदाता भी आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 2.80 करोड़ है, जिनमें से लगभग 12 लाख युवा इस बार पहली बार मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग का अनुमान है कि नए मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदान प्रतिशत में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि संभव है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर मतदाता तक मतदान सुविधा पहुंचे। यह केवल चुनाव की तैयारी नहीं, बल्कि लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
