Chhattisgarh New Government Colleges : जशपुर-बस्तर में खुलेंगे चार नए शासकीय महाविद्यालय, 132 पदों पर होगी भर्ती
Chhattisgarh New Government Colleges
Chhattisgarh New Government Colleges : छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने चार नए शासकीय महाविद्यालयों (Chhattisgarh New Government Colleges) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर यह निर्णय लिया गया है, जिसे प्रदेश उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
नए कॉलेजों की स्थापना फरसाबहार (जशपुर), करडेगा (जशपुर), नगरनार (बस्तर) और किलेपाल (बस्तर) में की जाएगी। इन संस्थानों के लिए कुल 132 नए पदों को स्वीकृति मिली है – यानी प्रत्येक कॉलेज में 33 पद सृजित होंगे।
स्थानीय युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “शिक्षा ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास की कुंजी है।” राज्य सरकार चाहती है कि अब किसी भी छात्र या छात्रा को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने जिले से बाहर न जाना पड़े। विशेषकर जनजाति बहुल और भौगोलिक रूप से दूरस्थ इलाकों के युवाओं को अब अपने ही क्षेत्र में कॉलेज की सुविधा मिलेगी।
सरकार का उद्देश्य है – शिक्षा को हर गांव, हर घर तक पहुंचाना और युवाओं को बेहतर भविष्य के अवसर उपलब्ध कराना।
कॉलेजों में होंगे ये पद
जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक कॉलेज में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, सहायक ग्रेड-1, प्रयोगशाला कर्मी और अन्य आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति होगी। इससे न सिर्फ शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी होगा।
उच्च शिक्षा विभाग को मिली अनुमति
राज्य शासन ने उच्च शिक्षा विभाग को इन कॉलेजों में जल्द ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति भी प्रदान कर दी है। इससे जशपुर और बस्तर जैसे जिलों में उच्च शिक्षा की पहुंच मजबूत होगी। साथ ही, क्षेत्रीय युवाओं को शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे।
एक नई दिशा, एक नई उम्मीद
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की यह पहल केवल कॉलेज खोलने का निर्णय नहीं है – यह उन इलाकों के लिए शैक्षणिक पुनर्जागरण की शुरुआत है, जहां अब तक उच्च शिक्षा के संसाधन सीमित थे। राज्य सरकार का यह कदम आने वाले वर्षों में प्रदेश को एक संतुलित शिक्षा व्यवस्था की ओर अग्रसर करेगा।
