BIG BREAKING: छग में सोमवार को मिले कोरोना के 39 नए पॉजिटिव, 22…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में सोमवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव (new corona positive) मिले हैं। सर्वाधिक 11 नए मरीज बिलासपुर जिले से मिले हैं।
वहीं जशपुर से 9, बेमेतरा से 5, धमतरी व रायपुर से 3-3, रायगढ़, बालोद, मुंगेली से 2-2 तथा गरियाबंद व जगदलपुर से 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव (new corona positive) मिले हैं।
इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान
इनमें से 22 की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर की लैब में पॉजिटिव पाई गई। मेडिकल कॉलेज के माइक्राेबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. नेरल ने इसकी जानकारी दी।
सोमवार को प्रदेश (chhattisgarh) के विभिन्न अस्पतालों से 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इस तरह अब राज्य में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 417 हो गई है।
राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 539 हो गया है। इनमें से 121को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में अब तक दर्ज मौत की संख्या 1 है।