Chhattisgarh New Bridges Project : 100 पुल नहीं, 100 मौके…आदिवासी अंचलों की किस्मत बदलने जा रही डबल इंजन की सरकार की सबसे बड़ी सौगात…

Chhattisgarh New Bridges Project
Chhattisgarh New Bridges Project : छत्तीसगढ़ के दूरदराज और दुर्गम इलाकों की तस्वीर अब बदलने जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को PM जनमन योजना (Batch-II) के तहत 375.71 करोड़ की स्वीकृति दी गई है, जिससे 100 नये पुलों का निर्माण होगा। इस ऐलान के साथ यह न केवल अधोसंरचना विकास का प्रतीक है, बल्कि जनजातीय समूहों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह स्वीकृति पत्र राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को सौंपते हुए कहा कि यह पुल कुल 6,569.56 मीटर लंबे होंगे और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के लिए एक लाइफलाइन(Chhattisgarh New Bridges Project) साबित होंगे।
अब तक राज्य को 715 सड़कें (2,449.108 किमी) और 100 पुलों की स्वीकृति मिल चुकी है। इन संरचनाओं के जरिए उन समुदायों को जोड़ने का प्रयास हो रहा है, जो दशकों से विकास की दौड़ से पीछे रहे हैं।
मुख्यमंत्री का बयान:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घोषणा को “केंद्र सरकार से मिली ऊर्जा” बताते हुए कहा कि यह पुल सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का माध्यम बनेंगे। उन्होंने इसे डबल इंजन की सरकार के प्रतिबद्ध विकास मॉडल की झलक बताया।
“यह केवल पुलों की बात नहीं है, बल्कि यह पुल लोगों को अवसरों, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार से जोड़ेंगे। ये वही रास्ते हैं, जिनसे होकर आदिवासी अंचल राष्ट्र की मुख्यधारा(Chhattisgarh New Bridges Project) से जुड़ेंगे।” इस मौके पर प्रमुख सचिव निहारिका बारीक सिंह, मनरेगा आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।