Chhattisgarh New Assembly Building : छत्तीसगढ़ को मिलेगा भव्य नया विधानसभा भवन…1 नवंबर को प्रस्तावित है लोकार्पण…

Chhattisgarh New Assembly Building
Chhattisgarh New Assembly Building : छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में बन रहा राज्य का नवीन विधानसभा भवन अब अपने अंतिम चरण में है। राज्य सरकार की योजना है कि 1 नवंबर 2025, यानी राज्योत्सव के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जाए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रविवार को निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और सितंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष की उपलब्धियों का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक अवसर के लोकार्पण हेतु आमंत्रित किया गया है और प्रस्ताव है कि भवन का उद्घाटन उनके करकमलों से संपन्न हो।
भव्यता और परंपरा का समन्वय
इस भवन की संरचना और डिज़ाइन में छत्तीसगढ़ की परंपरागत स्थापत्य कला और सांस्कृतिक पहचान को आधुनिक तकनीक के साथ समाहित(Chhattisgarh New Assembly Building) किया गया है। 273 करोड़ रुपये की लागत से 52 एकड़ में फैले इस परिसर को देश की अत्याधुनिक विधानसभाओं में शुमार किया जा रहा है।
तीन प्रमुख विंग – कार्य और कार्यवाही के लिए
नवीन विधानसभा भवन में तीन मुख्य विंग होंगे:
विंग-ए: विधानसभा सचिवालय
विंग-बी: विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सदन और सेंट्रल हॉल
विंग-सी: उप मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के कार्यालय
विधानसभा की विशेषताएं
200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था
500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
700 वाहनों की पार्किंग सुविधा
परिसर में विकसित किए जा रहे दो सरोवर, प्रत्येक लगभग 1.5 एकड़ क्षेत्रफल में
अत्याधुनिक साउंड, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्थाएं
ऊर्जा दक्षता और ग्रीन बिल्डिंग के मानकों के अनुसार निर्माण
एक नया कीर्तिमान रचने की तैयारी
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने निरीक्षण के बाद कहा कि आज सदन, सीएम कार्यालय, अध्यक्ष कक्ष समेत पूरे भवन की प्रगति देखी गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि निर्धारित समयसीमा(Chhattisgarh New Assembly Building) में कार्य पूर्ण होगा और यह भवन देश के लिए एक नई मिसाल बनेगा।