Chhattisgarh Monsoon 2025 : 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों की कहानी शुरू...!

Chhattisgarh Monsoon 2025 : 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के आसमान में बादलों की कहानी शुरू…!

रायपुर, 7 जुलाई। Chhattisgarh Monsoon 2025 : छत्तीसगढ़ की धरती आज कुछ और ही बयां कर रही है। न कोई शोर, न कोई आंधी — बस बादलों की धीमी दस्तक और हवाओं की सरसराहट… जैसे आसमान कोई सुर छेड़ने वाला हो। आज का दिन आम दिनों से अलग है, क्योंकि मौसम महज जानकारी नहीं दे रहा — वो एक एहसास बन गया है।

राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की पूरी उम्मीद है। रायपुर, महासमुंद, कोरबा और कांकेर जैसे ज़िले आज बूंदों की रिमझिम में भीग सकते (Chhattisgarh Monsoon 2025)हैं।

रायपुर का तापमान सुबह 26°C से शुरू होकर अधिकतम 31°C तक जा सकता है, पर उमस से राहत तय मानी जा रही है।

तेज गर्मी के बाद पहली राहत की बौछारें, न सिर्फ खेतों को बल्कि दिलों को भी तर कर रही हैं। किसान जहां खेत की तरफ निकल पड़े (Chhattisgarh Monsoon 2025)हैं, वहीं शहरों में लोग छाते और चाय के प्यालों के साथ मौसम का लुत्फ उठाने लगे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, मानसून की रफ्तार अब पकड़ रही है और यह सिलसिला आने वाले तीन-चार दिनों तक बना रह सकता है।

चेतावनी: दुर्ग, कांकेर और सुकमा जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हो सकती (Chhattisgarh Monsoon 2025)है, ऐसे में सतर्कता जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *