Chhattisgarh Mob Lynching : जांच में SIT के हाथ खाली, बेरहमी से पिटाई के बाद तीसरे युवक सद्दाम की भी मौत
गौ-तस्करी के आरोप में पहले ही नहीं हो सके बयान, सहारनपुर में होगा अंतिम संस्कार
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Mob Lynching : गौ-तस्करी के शक में कट्टरवादियों द्वारा की गई तीन युवकों की पिटाई में दो की मौत तो पहले ही हो गई थी। आज तीसरे युवक सद्दाम ने भी दम तोड़ दिया। विडंबना यह है कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए गठित की गई SIT के इस जघन्य हत्याकांड में हाथ अब भी खाली हैं।
छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग मामले में तीसरे युवक सद्दाम कुरैशी ने भी आज मंगलवार को दम तोड़ दिया। सद्दाम पिछले 12 दिनों से गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती था। शासन ने इस मामले में SIT का गठन किया था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही सद्दाम की मौत हो गई।
सद्दाम का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होगा। इस वारदात में 2 युवकों की पहले ही मौत हो चुकी है। सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था। वारदात में उसके सिर और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई थीं। इसके बाद से ही कोमा में चला गया था।
बता दें कि रायपुर के आरंग क्षेत्र में 7 जून की रात मवेशियों से भरा ट्रक लेकर 3 युवक जा रहे थे। इसी दौरान 10-12 लड़कों ने पीछा कर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो एक युवक चांद मियां का शव महानदी में मिला।
पुलिस ने बाकी दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दूसरे युवक गुड्डू खान ने भी दम तोड़ दिया। जबकि तीसरे युवक सद्दाम का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। तीनों युवक सहारनपुर के रहने वाले थे।