Chhattisgarh Migrant Worker : केरल में प्रवासी श्रमिक की हत्या, CM ने जताया शोक, 5 लाख देने का ऐलान

Chhattisgarh Migrant Worker

Chhattisgarh Migrant Worker

छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक रामनारायण बघेल (Chhattisgarh Migrant Worker) की केरल के पलक्कड़ जिले में हत्या की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतक रामनारायण बघेल, सक्ती जिले के करही गांव के निवासी थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी निर्दोष नागरिक पर हिंसा होना सभ्य समाज के मूल्यों के खिलाफ है और यह मानवता पर कलंक है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस कठिन समय में मृतक के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतक के परिवार के लिए 5 लाख रुपए (Financial Assistance) की मदद की घोषणा की। इसके साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों को केरल भेजने और उनके शव को सम्मानपूर्वक उनके पैतृक गांव लाने की सभी व्यवस्थाएँ की गई हैं। रामनारायण बघेल के मृत शरीर को हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ लाया जाएगा और उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केरल सरकार से आग्रह किया है कि इस नृशंस अपराध में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाएँ दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस मुश्किल समय में मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।