BIG RELIEF : प्रदेश के भी 274 मजदूरों की होगी फ्लाइट से वापसी, सीएम ने... |

BIG RELIEF : प्रदेश के भी 274 मजदूरों की होगी फ्लाइट से वापसी, सीएम ने…

chhattisgarh, migrant labourer, flight return, cm bhupesh baghel, navpradesh,

chhattisgarh cm bhupesh baghel

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के भी 274 प्रवासी श्रमिकों (migrant labourer) की विमान (flight) से घर वापसी (return) होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel)ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच अपने घर लौटने की चाह में प्रवासियों के पैरों में फफोले उभर आए तो कोई नंगे पैर, पैदल ही चल पड़ा।

कई खुशकिस्मत रहे जिन्हें ट्रेन और बसों का सफर नसीब हुआ। कुछ तो ट्रेन की आस में पटरी-पटरी चले और उनकी मौत के बाद ही उन्हें ट्रेन मिली। लेकिन इस वैश्विक महामारी में ऐसे भी गरीब हैं जिनका खौफ के साथ पहले सुहाने हवाई सफर का भी ख्वाब पूरा हुआ। फिलहाल उत्तर प्रदेश, बिहार और केरल के प्रवासियों को हवाई मार्ग से घर पहुंचाया गया था। अब इस खुशकिस्मतों की फेहरिस्त में छत्तीसगढ़ के मजदूर भी शुमार हो जाएंगे।

इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान

https://youtu.be/Iy7ml8DycCk

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रदेश के प्रवासी मजदूरों (migrant labourer) की ऐसी शान से वापसी (return) की खबर को खूद सूबा-ऐ-सदर भूपेश बघेल ने खुशी-खुशी ट्वीट कर जानकारी दी है। सीएम बघेल (cm baghel) के ट्वीट से साफ झलकता है कि उनकी चिंता अपने लोगों के प्रति कितनी है। यही नहीं ट्वीट में छत्तीसगढ़ के 274 मजदूरों को सीधे फ्लाईट (flight) से भेजने की बेमिसाल नजीर पेश की है बैंगलुरू लॉ युनिवर्सिटी के छात्रों ने।

छात्रों के सहयोग से ही गरीब मजदूरों का पहली बार प्लेन में बैठने का सपना भी सच होगा, वह भी तब जब हजारों मजदूर घर लौटने के लिए टे्रनों, बसों और अन्य साधनों के लिए बेकरार हैं। बता दें कि अभी तक आपने झारखंड के मजदूरों और केरल के छात्रों के प्लेन से जाने की खबर सुनी होगी, अब इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के भी मजदूरों का भी नाम जुड़़ गया है, जो बेंगलुरु और हैदराबाद से प्लेन के जरिए रायपुर पहुंचेंगे। यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी।

ट्वीट में ये बताया सीएम बघेल ने

सीएम बघेल ने ट्वीट कर बताया कि बैंगलुरू और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से क्रमश: 100 और 174 श्रमिक विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इस तरह से कुछ 274 मजदूरों को विमान में सफर करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विमान से आने वाले तमाम मजदूरों को उनके गृह जिलों के क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने का इंतजाम राज्य सरकार कर रही है।

राज्यसभा तन्खा ने भूपेश सरकार को कहा थैंक्स

प्रसिद्ध वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया पर भूपेश सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। बैंगलुरू और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से श्रमिकों को विशेष विमान से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) लाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर सांसद तन्खा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कहा- ‘भूपेश जी छत्तीसगढ़ प्रशासन का मैं आभारी हूं, इस मानवता भरे सहयोग के लिए। मेरे मित्रों के इस अदभुत कार्य के लिए बहुत साधुवाद। छत्तीसगढ़ शासन के अफसरों का बहुत शानदार सहयोग प्राप्त हुआ। बैंगलुरू लॉ युनिवर्सिटी अल्युमनी को हम सब का सलाम।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed