Chhattisgarh Maoist Encounter : मंडा पहाड़ एनकाउंटर…35 लाख के इनामी दो माओवादी मारे गए…भारी बारिश में चला ऑपरेशन

Chhattisgarh Maoist Encounter
Chhattisgarh Maoist Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर-बस्तर बॉर्डर पर स्थित मंडा पहाड़ के घने जंगल में बुधवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में 35 लाख रुपये के इनामी दो कुख्यात माओवादी ढेर हो गए।
मारे गए माओवादियों में आरकेबी डिवीजन की सेंट्रल कमेटी के सचिव विजय रेड्डी शामिल है, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। दूसरा माओवादी डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) लोकेश सलामे था, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़(Chhattisgarh Maoist Encounter) बुधवार दोपहर भारी बारिश के बीच शुरू हुई और देर शाम तक चली। गोलीबारी थमने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दोनों के शव बरामद हुए।
जंगल में अन्य स्थानों पर खून के निशान मिलने से सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि कई माओवादी घायल होकर भागने में सफल रहे। जानकारी के मुताबिक, विजय रेड्डी माओवादी संगठन की फंडिंग और रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाता था, जबकि लोकेश सलामे के आत्मसमर्पण के प्रयास पिछले दो वर्षों से चल रहे थे।
यह मुठभेड़ शीर्ष माओवादी हिंसक श्रीकांत पुनेम उर्फ सुकनाम पुनेम की गिरफ्तारी के सिर्फ पांच दिन बाद हुई है। सुरक्षाबलों का मानना है कि इलाके में शीर्ष माओवादियों(Chhattisgarh Maoist Encounter) की मौजूदगी के पुख्ता इनपुट इसी गिरफ्तारी से मिले थे।