BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के कई नेताओं पर कस सकता है आयकर का शिकंजा

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के कई नेताओं पर कस सकता है आयकर का शिकंजा

chhattisgarh, many leaders, income tax department, investigation, purview, navpradesh

income tax investigation

 जांच के दायरे में आ सकते हैं

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के कई नेता (many leaders) आयकर विभाग (income tax department) की जांच (investigation) के घेरे (purview) में आ सकते हैं। इनमें राज्य के मौजूदा विधायकों समेत 2018 का विधानसभा व 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके विभिन्न दलों केे नेता भी शामिल हैं।

इन नेताओं द्वारा चुनावी हलफनामे (affidavit) में दिए गए संपत्ति के ब्योरे को लेकर आयकर विभाग ने पड़ताल की। जिसके बाद विभाग को कुछ नेताओं के हलफनामों पर शक हुआ है। सूत्रों ने बताया कि ऐसे कुछ नेताओं (some leaders)  को नोटिस (notice) भी जारी किया गया है और उनसे उनकी प्रापर्टी की जानकारी मंगाई गई है। इस संबंध में नवप्रदेश द्वारा अधिक जानकारी के लिए विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने इसे काफी गोपनीय होने का हवाला देते हुए ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

अब इन नेताओं को आयकर विभाग (income tax department) केे समक्ष दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होना होगा। कहा जा रहा है कि यदि नेता अपनी संपत्ति को लेकर अफसरों को संतुष्ट नहीं कर पाए तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक नेताओं से पूछा जाएगा कि नामांकन पत्र में दिखाई गई संपत्ति और पड़ताल में सामने आई संपत्ति में अंतर क्यों है?

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *