छत्तीसगढ़ पर गणेश कृपा, हो सकती है भारी बारिश

छत्तीसगढ़ पर गणेश कृपा, हो सकती है भारी बारिश

chhattisgarh, lord ganesh,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में भगवान गणेश (lord ganesh) का स्वागत करने के लिए बदरा भी तैयार हैं। आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश (rain) हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो धान की फसल के लिए यह बारिश वरदात साबित होगी। वहीं राजधानी रायपुर में सामान्य अथवा गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, चित्तौडग़ढ़, बैतुल, ब्रम्हापुरी, जगदलपुर, कलिंगापट्टनम होते हुए उत्तर-पूर्व अंडमान सागर में समुद्र सतह से 0.9 किमी की ऊंचाई से गुजर रही है।

वहीं मध्यप्रदेश के मध्य भाग व पश्चिम बंगाल में चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। दोनों सिस्टम का प्रवाह इस समय दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। जिससे राज्य में इस समय पर्याप्त मात्रा में नमी युक्त हवा आ रही है। इसके अलावा चक्रवाती सिस्टम के असर से राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *