BREAKING: छत्तीसगढ़ में कल से खुल जाएंगी शराब दुकानें, ये होगा टाइम, दफ्तर…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कल यानी सोमवार 4 मई से शराब (liquor shop open) की दुकानें खुल जाएंगी। प्रदेश (chhattisgarh) सरकार ने इस संबंध का आदेश जारी किया है। राज्य में शराब (liquor shop) दुकानें खोले जाने का आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों को दे दिए गए हैं।
इसके मुताबिक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। आदेश में यह भी साफ किया गया है कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने कल से ही सरकारी दफ्तर खोले जाने का भी आदेश जारी किया है। शासकीय दफ्तर खोले जाने को लेकर भी आदेश जारी किया गया है।
कभी सरकार भी आकर देखे की शराब दुकानों का बाहर का नज़ारा साफ़ समझ आता हैं प्रदेश की फाइनेंसियल पोजीशन को दुरुस्त करने के लिए सरकार के शराब दुकानों को खोलने का निर्णय लिए हैं पर बात जब सोशल डिस्टन्सिंग की होगी तो फिर सिर्फ शराब को छूट क्यों. ऐसा छूट सबको मिलना चाहिए