Chhattisgarh Liquor Scam Case : अनवर, अरुणपति के प्रोडक्शन वारंट के लिए जूझती रही यूपी पुलिस
हाईकोर्ट बिलासपुर से राहत मिलते ही अनवर को गिरफ्तार करने आ गई मेरठ पुलिस, परिजन और वकील बचाने के लिए लगते रहे एड़ी छोटी का जोर
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी के प्रोडक्शन वारंट के लिए यूपी पुलिस रायपुर जेल से लेकर कोर्ट तक जूझती दिखी। वहीँ हाईकोर्ट बिलासपुर से रहत मिलते ही रिहाई की उम्मीद में बैठे अनवर ढेबर और उनके परिवार वालों को तब झटका लगा जब यूपी पुलिस की टीम उसका प्रोडक्शन वारंट लेकरगिरफ्तार करने पहुंची।
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस की एक टीम आज मंगलवार की सुबह रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची और प्रोडक्शन वारंट पेश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जद्दोजहत करते नज़र आई। रायपुर जेल में बंद इन आरोपियों की मेरठ में नकली होलोग्राम बनाने के मामले में 19 जून को पेशी है।
जिसमे पहले से ही इनका एक साथी विधु गुप्ता पहले से ही इसी मामले में यूपी की जेल में बंद है। वहीँ इस मामले के मुख्या आरोपी माने जा रहे अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी को पूछताछ के लिए यूपी ले जाने की उत्तरप्रदेश पुलिस की कवायद लगभग एक महीने से जारी है।
प्रोडक्शन वारंट के लिए पहुंची यूपी पुलिस
यूपी पुलिस रायपुर ने न्यायलय में आवेदन दाखिल कर तीनों आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट की मांग कर रही थी। जिसमे उन्हें सोमवार को सफलता मिली और न्यायलय ने तीन में से दो आरोपी ढेबर और त्रिपाठी को यूपी ले जाने की इजाजत दे दी।
इसी सिलसिले में सोमवार की दोपहर जब इन दोनों आरोपियों को यूपी ले जाने के लिए पुलिस का अमला रायपुर जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन द्वारा इन आरोपियों की तबियत ख़राब होने का हवाला देते हुए यूपी ले जाने से रोक दिया गया।
इसकी जानकारी लगते ही यूपी पुलिस की एक टीम मंगलवार की सुबह तत्काल रायपुर सेंट्रल जेल पहुँच गयी और शराब घोटाले में जेल में बंद आरोपी अनवर और त्रिपाठी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
ट्रेन की टिकट कर दी केंसल
शराब घोटाले के मुख्या आरोपी अनवर ढेबर और त्रिपाठी को पेशी के लिए यूपी ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के थर्ड ऐसी में रायपुर पुलिस की एक टीम समेत दोनों आरोपियों की टिकट तक बुक हो चुकी थी।
सोमवार को आरोपियों को लेकर पुलिस की टीम शाम 4 बजे ट्रेन से रवाना होने ही वाली थी की जेल प्रशासन द्वारा दोनों आरोपियों की तबियत ख़राब होने का हवाला देते हुए पुलिस के दल को वापस भेज दिया गया और टिकट को तत्काल केंसल भी करवा दिया गया।
इसी की जानकारी लगते ही यूपी पुलिस तत्काल मंगलवार की सुबह से ही रायपुर सेंट्रल जेल में आ धमकी और दोनों आरोपियों को मेरठ ले जाने की प्रक्रिया में जुट गयी।
ईओडब्लू मामले में अनवर ढेबर को मिल चुकी है जमानत
छत्तीसगढ़ में ईओडब्लू में दर्ज शराब घोटाले मामले के आरोपी अनवर ढेबर को फिलहाल हाई कोर्ट से मेडिकल के आधार पर जमानत मिल गयी है लेकिन यूपी के नोएडा में दर्ज नकली होलोग्राम बनाने के मामले में अब तक आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी दांव पेच लगाकर गिरफ्तारी से बचते फिर रहे हैं। इसी सिलसिले में यूपी पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायलय के आदेश के बाद गिरफ्तार करने रायपुर जेल पहुंची हुई है।