Chhattisgarh Liquor Scam : बेटे की गिरफ्तारी नहीं…सत्ता का साजिशन वार…चैतन्य से सपरिवार मिले भूपेश बघेल…बोले – ये लड़ाई अब और भी निजी है

Chhattisgarh Liquor Scam
पूर्व सीएम भूपेश बघेल सपरिवार पहुंचे ईडी दफ्तर, बोले- ‘बेटे पर नहीं, लोकतंत्र पर हमला है।’ चैतन्य की गिरफ्तारी को बताया सियासी साजिश।
Chhattisgarh Liquor Scam : रविवार दोपहर रायपुर में एक दृश्य ने छत्तीसगढ़ की सियासत को झकझोर कर रख दिया। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल से मिलने जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पूरे परिवार के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे, तो माहौल बेहद भावुक और गरम था।
चैतन्य से मुलाकात के बाद बाहर निकले भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा –
मेरे बेटे को जानबूझकर इस केस में घसीटा गया है। यह सिर्फ मेरी या मेरी फैमिली की नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र की लड़ाई है। हम झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं।
भूपेश बघेल ने आगे बताया कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सबसे पहले राहुल गांधी और फिर प्रियंका गांधी का फोन आया था।
चैतन्य से मिलकर मैंने कहा – अगर आज तुम्हारे दादा जिंदा होते तो तुम पर गर्व करते। वह भी कई बार अन्याय के खिलाफ जेल गए थे। अब तुम्हारी बारी है… सम्मान के साथ लड़ना।
पूर्व सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं, उन पर दबाव डाला जा रहा है कि वे उनके और चैतन्य के नाम लें। यह सबकुछ सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। जांच(Chhattisgarh Liquor Scam) नहीं, बदला लिया जा रहा है,बघेल ने कहा।
धरना और सियासी हलचल
इधर चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक पर धरना शुरू कर (Chhattisgarh Liquor Scam)दिया है। ईडी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
क्या है मामला
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ईडी ने भिलाई स्थित बघेल परिवार के आवास पर छापा मारा था। पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया।