Chhattisgarh-Kranti-Sena : प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार, कहा- मैं बात पर कायम

Chhattisgarh-Kranti-Sena : प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार, कहा- मैं बात पर कायम

Chhattisgarh Kranti Sena: State President Amit Baghel arrested, said- I stand by

Chhattisgarh Kranti Sena

बालोद/नवप्रदेश। Chhattisgarh-Kranti-Sena : हाल ही में जैन संतों के खिलाफ विवादित बयान देने वाले छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी हो गई है। CM बघेल हसदेव फारेस्ट मामले में सरगुजा दौरे पर थे। इसी दौरान बालोद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बालोद लाया गया है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की टीम बालोद थाने में जुटी हुई है। कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

बालोद से शुरू हुआ मामला

25 मई को बालोद के (Chhattisgarh-Kranti-Sena) सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छतीसगढ़िया क्रांति सेना का कार्यक्रम आयोजित था। इसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनियों पर मंच से टिप्पणी की। जैन समुदाय के लोगों को बाहरी बताकर इनका विरोध किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जैन समाज ने बघेल की बातों पर कड़ी आपत्ति जताई। अब उसी बयान की वजह से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है।

भूपेश बघेल के खिलाफ लगे नारे

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (Chhattisgarh-Kranti-Sena) के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी के साथ ही बालोद में जमकर माहौल गर्म है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता CM भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *