Chhattisgarh Khel Ratna Award : विलंब से ही सहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 133 खेल रत्न सम्मानित, शहीद परिवार को भी सम्मान
CM विष्णु देव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन ने कहा- प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रोत्साहन और सम्मान जरूरी
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Khel Ratna Award : छत्तीसगढ़ के खेल रत्नों को विलंब से ही सहीं लेकिन सम्मान आखिरकार मिल ही गया। चार साल बाद आज विलंब से ही सहीं आखिरकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 133 खेल रत्नों और शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। खिलाड़यों को ईनामी राशि भी दी गई।
रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 4 साल बाद स्टेट लेवल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है। अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 133 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। 411 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
सम्मानित हुईं छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं गरिमामय कार्यक्रम के दौरान सराही गई। प्रदेश के ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने खेलों में प्रदेश का नाम रोशन किया है। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए गए।
मंच पर सीएम साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह, मंत्री टंकराम, रामविचार और सांसद सुनील सोनी। शहीदों के परिजन को भी किया सम्मानित गया। समारोह कार्यक्रम को सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने भी संबोधित किया। प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रोत्साहन और सम्मान जरूरी
CM साय ने कहा कि हर प्रतिभा समाज के विकास में योगदान देती है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रोत्साहन और सम्मान जरूरी है। इसीलिए हम सब यहां एकत्र हुए हैं। उन शहीदों को भी नमन जिनके नाम पर खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाता है। डॉ रमन सिंह जी ने अपने कार्यकाल में खेलों को काफी बढ़ावा दिया।
प्रदेश में 31 खेलो इंडिया सेंटर
राज्य के नारायणपुर जिले में मलखम्भ, बीजापुर, दंतेवाड़ा, महासमुंद और बिलासपुर के शिवतराई में तीरंदाजी, गरियाबंद में वॉलीबॉल, सरगुजा, बलौदाबाजार, सुकमा, बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती में फुटबॉल, जशपुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और बस्तर में हॉकी, बालोद और रायपुर में वेटलिफ्टिंग, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बेमेतरा और दुर्ग के पाटन में कबड्डी, कांकेर में खो-खो, रायगढ़ और कोरिया में बैडमिंटन, धमतरी में कुश्ती और कोंडागांव में आर्चरी सेंटर स्थापित है।
शहीदों के परिजन का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम साय और डॉ रमन सिंह ने शहीद विनोद चौबे की पत्नी रंजना चौबे और शहीद कौशल यादव की मां को सम्मानित किया।
देखिए सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची…