BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: सामूहिक अनाचार की शिकार आदिवासी युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़: सामूहिक अनाचार की शिकार आदिवासी युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Chhattisgarh, keshakaal vidhanasabha, Dhanora Police Station Area, young woman, 7 people gang-raped,

Chhattisgarh, keshakaal vidhanasabha, Dhanora Police Station Area

 –2 महीनों  बाद युवती के पिता के आत्महत्या के प्रयास  के बाद हुआ मामले का खुलासा

कोंडागाँव/नवप्रदेश । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर के बाद अब केशकाल विधानसभा (keshakaal vidhanasabha) के धनोरा थाना क्षेत्र (Dhanora Police Station Area) अंतर्गत एक और युवती (young woman) के साथ 7 लोगो के द्वारा सामुहिक दुष्कर्म (7 people gang-raped) का मामला आया है।

जिसके बाद युवती ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यही नही जिसके पश्चात उसकी मौत हो गई और  2 माह बाद उसके पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं।  जिसके बाद युवती के साथ हुए दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। 

लेकिन आज दिनांक तक न तो सामुहिक अनाचार को लेकर थाने में किसी प्रकार का केस दर्ज हुआ है न ही आत्महत्या के प्रकरण की गुत्थी सुलझी है।    गरीब आदिवासी युवती की मौत के लगभग 2 माह बीतने के बाद 4 अक्टूबर को पीड़िता के पिता के द्वारा भी जहर  सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास करना ये दोनों घटना अपने आप मे काफी सारे रहस्य अपने आप मे समाहित करता है।  वही दोनों ही प्रकरणों में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न होना भी जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

मृतिका की सहेली ने बताई आप बीती, किया दुष्कर्म की घटना का खुलासा

घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित लड़की के परिवार वालो से मिलने पर लड़की के सहेली ने उस रात की घटना की जानकारी देते कहा की  2 माह पहले मैं और मेरे सहेली शादी में शामिल होने के लिए ग्राम कनागांव गए थे। जहां रात के वक्त हम सब शादी में नाच रहे थे कि कनागांव व फुंडेर गांव के लगभग 7 युवको ने जबरदस्ती पीड़िता को शादी वाले घर से उठाकर जंगल की ओर लेकर चले गए।

जहां घन्टो तक युवकों के द्वारा  युवती के साथ सामुहिक रूप से अनाचार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया और देर रात्रि फिर से शादी घर में पहुची और घटना के बार मे पूरी जानकारी बतलाई उस वक्त पीड़िता के शरीर से काफी खून निकल रहा था । घटना में शामिल कुछ युवक शराब के नशे में भी थे तथा घटना को अंजाम देने से पहले जब युवकों का समूह पीड़ित युवती को जबरन ले जा रहे थे तब मैं भी मौजूद थी कुछ युवकों के द्वारा मुझे भी घेर लिए थे लेकिन मै किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर भाग गई।

Kondagaon
Kondagaon

पीड़ित युवती की सहेली ने बताया कि आरोपी युवकों ने हमको धमकी देते हुए कहा था कि यदि घटना की जानकारी घरवालों को दिया तो दोनों को जान से मार दिया जाएगा। इसलिए डर के कारण हम चुप रहे तथा घर मे किसी को कुछ नही बताया। लेकिन घटना के बाद यह बात पूरे शादी घर में फैल गई थी ।


 तनाव में आकर 2 दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

  मृतक युवती के चाचा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खेत मे काम कर रहे थे तब उक्त युवती के माता पिता घर मे न होने के कारण वह छोटे बच्चों के साथ घर मे अकेली थी। तभी दोपहर लगभग 2 बजे बच्चों ने खेत आ कर बताया कि दीदी ने फांसी लगा लिया है। जिसके तुरन्त बाद हम लोग घर पहुंचे तथा युवती को नीचे उतारा तब तक वह जीवित थी, तथा उसे अस्पताल लेकर जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर रहे थे उससे पहले ही उसने प्राण त्याग दिया।

चूंकि युवती के माता-पिता गांव से बाहर थे इसलिए उसका अंतिम संस्कार नही किया गया था, तथा अगले दिन सुबह 11 बजे सबकी उपस्थिति में शव को दफन कर दिया गया। तथा दफनाने के बाद शाम को अंचलापारा के कुछ युवकों द्वारा हमे जानकारी मिली कि मृत युवती के द्वारा कनागांव में कुछ युवकों के द्वारा सामुहिक अनाचार किया गया था। 

परिजनों ने लगाया धनोरा पुलिस पर  घटना की जानकारी के बावजूद,दोषियों को बचाते कार्यवाही नही करने का

पीड़ित परिवार के अमरु कावड़े ने कहा कि  कि उक्त घटना के कुछ दिन बाद धनोरा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी  ने हमें थाना बुलाया था, जहां  उन्होंने कहा था कि उन्हें अनाचार व आत्महत्या दोनों घटना की जानकारी मिल गयी है तथा वह एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। हमें कानूनी कार्रवाई हेतु तैयार रहने व गवाही देने को कहा गया था जिससे हमे कोई आपत्ति नही थी। लेकिन आज दिनांक तक उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई है तथा सभी आरोपी स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं।  युवती के साथ हुए अनाचार व उसकी आत्महत्या का मामला पूरी तरह से रफा दफा कर दिया गया । 

2 महीनों के बाद युवती के पिता के आत्महत्या के प्रयास करने के बाद मामले का  हुआ खुलासा

 लेकिन अचानक किन्ही अज्ञात कारणों की वजह से 4 अक्टूबर को पीड़ित युवती के पिता ने अचानक बिना किसी कारण के घर मे पड़े कीटनाशक का सेवन कर  आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों के द्वारा उसे समय रहते अस्पताल पहुंचा देने के कारण उसकी जान बच गयी लेकिन ठीक दूसरे दिन 5 अक्टूबर को युवती का पिता ग्लूकोज की बोतल समेत अस्पताल में बिना किसी को जानकारी दिए भाग गया।

पीड़ित लड़की के पिता द्वारा असामान्य रूप से बिना कोई कारण बताए जब आत्महत्या का प्रयास परिजनों को भी संदेहास्पद लगा। जब उन्होंने इसके पीछे का कारण जानने का प्रयास किया तो किसी प्रकार से इसकी कड़ी पुत्री के द्वारा की गई आत्महत्या से जुड़ती हुई मिली, तब जाकर इन तमाम रहस्यों का खुलासा हुआ। 

पीड़ित परिवार सरकार से लगा रहा इंसाफ की गुहार

    गरीब आदिवासी परिवार की पुत्री की मौत तथा उसके बाद पिता के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास करना अपने आप मे कई सारे रहस्यों को समेट कर बैठा है। जिसके लिए मृत युवती के चाचा और उसकी सहेली घटना की पूरी जानकारी  बतलाते हुए मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाया है कि जल्द से जल्द इस घटना पर कार्रवाई कर इसमे संलिप्त दोषियों को सजा दी जाए तथा  इंसाफ दिलाया जाए।

अब सवाल ये है कि इतनी बड़ी घटना की रिपोर्ट धनोरा पुलिस ने क्यों नहीं दर्ज की,जब आरोपीयों को थाने में पकड़ कर लाया गया था तब कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

 मामले की जांच हेतु रवाना हुए एसडीओपी केशकाल

इस विषय पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल ने  फोन पर मामले पर  बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है, तथा तसदीक हेतु ग्राम ओड़ागांव के लिए रवाना हो रहे हैं जांच के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी…।

Nav Pradesh | Supriya Shrinate | पत्रकार से नेता बनी इस महिला ने खोली योगी सरकार की पोल

https://www.youtube.com/watch?v=XM8GsGUOOeI
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *