Chhattisgarh Kanwar Mahotsav : सीएम को कंवर रत्न’ सम्मान, ननकी बोले- सरकार करे ना करे… समाज करे नशाबंदी
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Kanwar Mahotsav : कंवर महोत्सव कार्यक्रम में सीएम साय को कंवर रत्न’ सम्मान से नवाज़ा गया। ननकी बोले- सरकार करे ना करे…समाज करे नशाबंदी। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने कहा, सरकार शराब बंदी करे या न करे अगर हम बंद कर देते तो हमे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, पूर्व मुख्यमंत्री ने नशा बंदी का ऐलान किया, तो क्या हम नहीं कर सकते क्या ?
मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए ननकी ने कहा समाज के हित के लिए नशा बंदी कर दीजिए। सीएम विष्णुदेव साय इंडोर स्टेडियम पहुंचे। वहां पर वे कंवर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कंवर समाज मुख्यमंत्री साय का सम्मान कर रहा है।
कंवर समाज के कार्यक्रम में सीएम साय शामिल हुए। समाज ने उन्हें कंवर रत्न से सम्मानित किया। सीएम बोले- केवल विष्णुदेव का ही नहीं पूरे समाज का सम्मान है। सभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि, आज मोर बर बड़े खुशी के दिन हे कि, आज कंवर समाज यहां कंवर महोत्सव मोला म बुलाइन और कंवर रत्न से सम्मानित करिन।
मैं बहुत-बहुत आभारी हों और धन्यवाद ज्ञापित करत हों। आज ये जो सम्मान मिला है भाजपा की तरफ से या देश के प्रधानमंत्री की तरफ से कि, एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा है। मैं समाज की तरफ से धन्यवाद देता हूं।
कंवर समाज को 50 लाख रुपये देने की घोषणा
सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, सरकार को सिर्फ डेढ़ महीने हुआ है लेकिन इस कम समय में ही मोदी की गारंटी को पूरा करने में हमारी सरकार ने अपना प्रयास शुरू कर दिया है। जो भी वादे हैं उन्हें आने वाले पांच सालों में हमारी सरकार पूरा करेगी। वहीं टाटीबंध में कंवर समाज के भवन में अन्य निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है।