छत्तीसगढ़ के पत्रकार सोमेश पटेल मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से हुए सम्मानित, COVID के दौरान की थी ग्राउंड रिपोर्टिंग

छत्तीसगढ़ के पत्रकार सोमेश पटेल मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से हुए सम्मानित, COVID के दौरान की थी ग्राउंड रिपोर्टिंग

Chhattisgarh journalist Somesh Patel honored with Media Excellence Award, did ground reporting during COVID

Media Excellence Awards 2022

नई दिल्ली/रायपुर, नवप्रदेश। Media Excellence Awards 2022 का सम्मान छत्तीसगढ़ के पत्रकार सोमेश पटेल को मिला। अवार्ड फंक्शन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था। छत्तीसगढ़ से पत्रकार सोमेश पटेल को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धी हासिल करने के लिए “मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022” सम्मान से नवाजा गया है।

इस आयोजन में देश के नामचीन 15 से अधिक सरकारी अधिकारियों और अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रोफेसर संजय द्विवेदी, भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली के महानिदेशक , डॉ संदीप मारवाह, मीडिया पर्सनलिटी और चांसलर, AAFT यूनिवर्सिटी ने सम्मानित किया साथ मे अरुण शर्मा, अध्यक्ष मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया भी रहे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से पत्रकार सोमेश कुमार ने कोविड19 के प्रकोप के दौरान ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी। सोमेश ने इस दौरान कोरोना से खुद की जान की परवाह किये बिना लोगों के राहत और सुविधाओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने वाली खबर प्रसारित की थी। यही नहीं सोमेश मरीजों के बीच भी गए और उनकी समस्याओं को अपनी खबरों के माध्यम से पसरित किया, जिससे शासन और प्रशासन के साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं ने भी पीड़ित लोगों और उनके परिजनों के मदद के लिए हाथ बढ़या था। लंबे समय से छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट पत्रकारिता सोमेश पटेल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पत्रकार को मिले सम्मान से प्रदेश का नाम देशभर में गौरवान्वित हुआ है।

अवार्ड में देश ही नही विदेश भी ख्याति प्राप्त नामचीन लोगो ने वर्चुअल रूप से शिरकत की ओर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। जिसमें डॉ. निर्मला एम. अधिकारी सह – आचार्य काठमांडू विश्वविद्यालय नेपाल, सुश्री लिसे ओल्सेन वरिष्ठ खोजी पत्रकार संपादक, टेक्सास ऑब्जर्वर अमेरीका, सुश्री जीना विल्डो
लेखक एवं पूर्व एसोशियेट डीन और मुख्य संचार अधिकारी हार्वर्ड मेडिकल स्कूल – यूएसए, डॉ स्वेतलाना एस बोद्रुनोवा प्रोफेसर – पत्रकारिता सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी रूस, डॉ. सचिन बत्रा, संयोजक मीडिया फेडरेशन भी शामिल हुए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *