राज्य में जिपं चुनाव अब दलीय आधार पर, प्रत्याशियों को मिलेंगे पार्टियों के चिह्न |

राज्य में जिपं चुनाव अब दलीय आधार पर, प्रत्याशियों को मिलेंगे पार्टियों के चिह्न

chhattisgarh, jila panchayat chunav, party basis, navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश।  छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में अब जिला पंचायत चुनाव (jila panchayat chunav) नगरीय निकाय चुनाव की तरह दलीय आधार पर (party basis) हो सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से इस नई व्यवस्था को अस्तित्व मेंं लाने के लिए जल्द ही नियमों में संशोधन किया जा सकता है और इसके लिए अध्यादेश भी लाया जा सकता है।

नियमों में संशोधन हो जाता है तो छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में जिला पंचायत चुनाव (jila panchayat chunav) दलीय आधार पर (party basis) होगा। प्रत्याशी भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों के चिह्नों के साथ मैदान में उतरेंगे। हालांकि ग्राम पंचायत और जनपद पंचायतों के चुनावों में यह व्यवस्था नहीं होगी। ये चुनाव  पहले की तरह गैरदलीय आधार पर ही हाेंगे।

इसके लिए अभी होगी कई दौर की चर्चा

chhattisgarh, jila panchayat chunav, party basis, navpradesh,
cg congress president mohan markam

फिलहाल इसको (जिला पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराने) लेकर चर्चा चल रही है। अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। अभी इसको लेकर कई दौर की चर्चा चलेगी, जिसके बाद ही कोई फाइनल निर्णय लिया जा सकेगा।

-माेहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (नवप्रदेश से चर्चा में कहा) 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *