Chhattisgarh JE Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका…जल संसाधन विभाग में निकली भर्तियाँ…आवेदन इस तारीख तक…देखें डिटेल…

रायपुर, 27 मई। Chhattisgarh JE Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार अभ्यर्थियों के लिए एक खास सुविधा जोड़ी गई है, जो इसे अन्य सरकारी भर्तियों से अलग बनाती है।
राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों को, यदि वे परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, तो उनका परीक्षा शुल्क सरकार द्वारा वापस कर दिया जाएगा। यह सुविधा खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है, ताकि कोई भी प्रतिभाशाली उम्मीदवार आर्थिक कारणों से परीक्षा से वंचित न रह जाए।
ऑनलाइन आवेदन 20 जून 2025 तक किए जा सकते (Chhattisgarh JE Recruitment 2025)हैं, और परीक्षा 20 जुलाई 2025 को निर्धारित है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डिजिटल माध्यम से ही मान्य होगा और वापसी केवल उसी बैंक खाते में की जाएगी, जिससे भुगतान किया गया हो।
अभ्यर्थी cgvyapam.cgstate.gov.in पोर्टल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते (Chhattisgarh JE Recruitment 2025)हैं और आवेदन कर सकते हैं।