छत्तीसगढ़ : संजय और बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर आईटी की दबिश

एक इंफ्रा कंपनी का मालिक तो दूसरा है रेलवे ठेकेदार
रायपुर/नवप्रदेश। IT raid राजधानी में इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार, आरएसए इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि आईटी के दर्जनभर से अधिक अधिकारी छापामारा कार्रवाई में शामिल है।

You may have missed