Chhattisgarh IPS Transfer : एसपी-आईजी की ट्रांसफर लिस्ट तैयार, एएसपी की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए उठापटक
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh IPS Transfer : छत्तीसगढ़ में एसपी-आईजी की ट्रांसफर लिस्ट तैयार कर ली गई है। लेकिन, डीआईजी और आईजी प्रमोशन भी ड्यू होने के अलावा एएसपी की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए उठापटक से मामला लेट हो रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए भी तिथि की घोषणा होने से पहले यह ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रमोशन आदेश पाइप लाइन में है।
पुलिस अधीक्षकों के बहुप्रतीक्षित ट्रांसफर की अटकलें फिर गर्म है इसके साथ ही कुछ आईपीएस अफसरों के प्रमोशन भी हो सकते हैं। आईजी और एसपी के लिए चर्चाओं का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में इस समय छह पुलिस रेंज हैं। इनमें से 4 से 5 आईजी पुलिस बदल जाएंगे। एसआईबी चीफ तो सत्ता बदलते ही बदल दिए जाते हैं। ऐसा हुआ भी और प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईपीएस अमित कुमार को जिम्मेदारी दे दी गई है।
अब तक़रीबन 33 में से आधे से ज्यादा जिलों के एसपी की ट्रांसफर लिस्ट बनकर तैयार है। एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों की सूची भी जारी की जाएगी। सूत्रों की मानें तो एसपी से ज्यादा मशक्कत एएसपी लेवल के अधिकारीयों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में करनी पड़ी है।
प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि 89 IAS अफसरों का तबादला सरकार ने करके सूची 3 जनवरी को लिस्ट भी जारी कर दिया। लेकिन IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट अब तक जारी नहीं हुई है। लोकसभा चुनावों की तारीखें भी घोषित होने वाली हैं, ऐसे में जिन जिलों के एसपी के दो से ढाई साल के कार्यकाल हो चुके हैं उनका तबादला तो होना तय ही है।
अजातशत्रु, डॉ लाल उमेद शशिमोहन आएंगे
पिछली सरकार में लंबा समय बटालियन में गुजरने की वजह से कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला यथावत रह सकते हैं। बटालियन वाले अजातशत्रु बहादुर सिंह, शशिमोहन सिंह, रजनेश सिंह को भी अच्छी पोस्टिंग मिलने की प्रबल संभावना है। जबकि लाल उमेंद सिंह भी राजधानी या फिर दुर्ग-भिलाई लाए जा सकते हैं।
डीआईजी और आईजी प्रमोशन भी ड्यू
बता दें कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के अलावा कुछ IPS अधिकारीयों के प्रमोशन भी ड्यू है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक डीपीसी की फाइल गृह मंत्री कार्यालय गई थी जो कि, अनुमोदित होकर मंत्रालय वापस पहुंच चुकी है। सबकुछ ठीक-थक रहा तो संभवतयः आज शाम तक डीपीसी हो सकती है। इसमें सलेक्शन ग्रेड के साथ ही डीआईजी और आईजी का प्रमोशन होना है।