Chhattisgarh Investment Summit : छत्तीसगढ़ को मिले 33,000 करोड़ के प्रस्ताव, 10,500 से ज्यादा रोजगार का रास्ता खुला

Chhattisgarh Investment Summit

Chhattisgarh Investment Summit

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम (Chhattisgarh Investment Summit) में छत्तीसगढ़ ने निवेश के क्षेत्र में नई उड़ान भरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) की अगुवाई में राज्य को 33,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 10,532 से अधिक रोजगार सृजित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर (Developed India Mission) विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि “गुजरात उद्यम की धरती है, तो छत्तीसगढ़ ऊर्जा, खनिज और जनशक्ति का भंडार जब ये दोनों राज्य मिलते हैं, तो भारत को नई आर्थिक गति मिलती है।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को दिए आश्वासन

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने बीते 22 महीनों में 350 से अधिक सुधार (Industrial Reforms) किए हैं जिससे उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी है। राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अब एनओसी और अनुमति तत्काल जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य को कुल ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हाल ही में आयोजित एनर्जी समिट में ₹3.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले, जिससे छत्तीसगढ़ देश के शीर्ष ऊर्जा राज्यों में शामिल हो गया है।

अहमदाबाद में 7 बड़ी कंपनियों ने किए निवेश के वादे

टोरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power Ltd.), अहमदाबाद – ₹22,900 करोड़ का निवेश कर 1600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाएगी। इससे 5000 रोजगार सृजित होंगे।
ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्रा.लि. (Onix 3 Enersol Pvt. Ltd.) – ₹9,000 करोड़ का निवेश ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन स्टील उत्पादन में करेगी।
माला क्रिएशन प्रा.लि., सूरत (Mala Creation Pvt. Ltd.) – ₹700 करोड़ से 2GW क्षमता की सोलर सेल यूनिट स्थापित करेगी।
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharma Ltd.) – ₹200 करोड़ के निवेश से नई फार्मा यूनिट स्थापित करेगी।
लीजियम लाइफ साइंसेज (Leezium Life Sciences Pvt. Ltd.) – ₹101 करोड़ के निवेश से मेडिकल फूड सप्लीमेंट्स बनाएगी।
सफायर सेमीकॉम प्रा.लि. (Sapphire Semicom Pvt. Ltd.) – ₹120 करोड़ का निवेश कर सेमीकंडक्टर निर्माण करेगी।
मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्रोजेक्ट – ₹300 करोड़ का निवेश, स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर देगा।

AI हब के रूप में विकसित किया जाएगा

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब (IT & AI Data Hub Raipur) के रूप में विकसित किया जा रहा है। कई सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने यहां निवेश में रुचि दिखाई है। साथ ही, पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद (Chhattisgarh Tourism Industry) वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी निवेश बढ़ने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “Ease of Doing Business” के सभी मानकों पर तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ में उन्हें स्थिर नीति, कुशल जनशक्ति और ऊर्जा संसाधनों का पूरा सहयोग मिलेगा।

You may have missed