संघीय ढांचे पर हमला कर रही केंद्र की मोदी सरकार : सुरजेवाला

संघीय ढांचे पर हमला कर रही केंद्र की मोदी सरकार : सुरजेवाला

chhattisgarh income tax raid, attack on federal structure, randip surjewala press conference, pl punia, navpradesh,

chhattisgarh income tax raid, randip surjewala press conference

  • कहा- छत्तीसगढ़ के घटनाक्रम से जुड़े तमाम कानूनी पहलहुओं पर भी करेंगे विचार विमर्श

नई दिल्ली/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh income tax raid)  में आयकर के छापों पर सवाल उठाते हुए रविवार को कांग्रेस ने इसे संघीय ढांचे पर केंद्र की मोदी सरकार का हमला (attack on federal structure) रार दिया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (randip surjewala press conference) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार ने विरोधी दलों की सरकार वाले राज्यों में केन्द्रीय जांच एजेंसियों के साथ अपने कथित गठबंधन में अब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को भी शामिल करने का कुत्सित प्रयास किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (cg congress incharge pl punia) भी मौजूद थे।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ सहयोग कायम करने के लिये संविधान में उल्लेखित ‘संघीय सहयोग’ के सिद्धांत को ‘केन्द्रीय जबरदस्ती’ में तब्दील कर दिया है। यह संघीय ढांचे पर हमला (attack on federal structure) है।

संवाददाताओं के सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh income tax raid) के घटनाक्रम के तमाम कानूनी पहलुओं पर राय मशविरा करने के बाद कांग्रेस आगे की रणनीति तय करेगी। तीन चौथाई बहुमत से चुनी सरकार को केन्द्र सरकार नहीं गिरा सकती है इसलिए आयकर विभाग की छापेमारी का इस्तेमाल किया जा रिहा है। इस बीच दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने की खबर है।

पूूर्व सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने से रोकने का प्रयास

उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की अगुवाई वाली पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच वर्तमान भूपेश बघेल सरकार करा रही थी, इसे रोकने के लिये छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के तार नागपुर और दिल्ली से जुड़े हैं तो ये तार उजागर हो कर ही रहेंगे, हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं।

जनता के नकारे जाने से परेशान होकर की गई कार्रवाई : पुनिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया (cg congress incharge pl punia) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आयकर की पिछले चार दिन से जारी छापेमारी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जनता द्वारा नकारे जाने से परेशान होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को डराने के लिए यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि हम इस कार्रवाई को चुनौती के रूप में देखेंगे।

पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत यह कार्रवाई की है। पूनिया ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को जानकारी दिए बिना ही की जा रही इस कार्रवाई में सीआरपीएफ को भी बीच में लाया गया है, यह संघीय ढांचे पर हमला है। पुनिया ने कहा कि पुलिस को मिली डायरी में पिछली सरकार के भ्रष्टाचार का पैसा नागपुर और दिल्ली भेजे जाने का विवरण दिया गया है। भाजपा के इसी भ्रष्टाचार के कारण राज्य की जनता ने चुनाव में उसे सिरे से नकार दिया। पूनिया ने कहा कि इससे साफ है कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *