Chhattisgarh IFS Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IFS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी

Chhattisgarh IFS Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IFS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी

Chhattisgarh IFS Transfer 2025

Chhattisgarh IFS Transfer 2025

Chhattisgarh IFS Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 11 IFS अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी सूची में लक्ष्मण सिंह, प्रेमलता यादव और पुष्पलता टंडन समेत कई अफसरों को नई जगह जिम्मेदारी दी गई है। (Chhattisgarh IFS Transfer 2025)

अधिकारियों की तबादला सूची इस प्रकार है

लक्ष्मण सिंह (2010) गरियाबंद से अरण्य भवन नवा रायपुर स्थानांतरित, अतिरिक्त प्रभार कैम्पा।

दूलेश्वर प्रसाद साहू (2013) भानुप्रतापपुर से छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम, नवा रायपुर (प्रतिनियुक्ति पर)।

प्रेमलता यादव (2015) अरण्य भवन नवा रायपुर से कोरबा।

पुष्पलता टंडन (2016) सारंगढ़-बिलाईगढ़ से अरण्य भवन नवा रायपुर (वन्यजीव प्रबंधन)।

शशिगानंदन के. (2017) नारायणपुर से गरियाबंद।

बी. एस. सरोटे (2019) बालोद से अरण्य भवन नवा रायपुर (सर्तकता)।

डॉ. वेंकटेशा एम.जी. (2022) महासमुंद से नारायणपुर।

चन्द्र कुमार अग्रवाल (2022) कांकेर से बिलासपुर।

ऋषभ जैन (2022) मनेन्द्रगढ़ से भानुप्रतापपुर।

विपुल अग्रवाल (2022) जांजगीर-चांपा से सारंगढ़-बिलाईगढ़।

अभिषेक अग्रवाल (2022) राजनांदगांव से बालोद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed