Chhattisgarh Housing Expo 2025 : राज्यस्तरीय आवास मेला 2025 की तैयारियां पूरी रफ्तार पर, 23–25 नवंबर तक बीटीआई ग्राउंड में होगा आयोजन

Chhattisgarh Housing Expo 2025

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित ‘राज्यस्तरीय आवास मेला 2025’ (Chhattisgarh Housing Expo 2025) की तैयारियाँ इस समय जोरों पर हैं। 23 से 25 नवंबर तक रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में होने वाले इस बड़े आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को सभी आवासीय योजनाओं और सुविधाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। मेला तैयारियों का अंतिम दौर जारी है और मंडल की टीमें पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार एवं तकनीकी व्यवस्था को गति दे रही हैं।

मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को स्वयं का घर उपलब्ध कराना गृह निर्माण मंडल की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ‘आवास मेला 2025’ इसी लक्ष्य की दिशा में एक प्रमुख पहल है, जिसके माध्यम से मंडल की सभी योजनाएँ, फ्लैट, मकान और प्लॉट एक ही मंच पर प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी के मार्गदर्शन में लगभग ₹2000 करोड़ की नई आवासीय परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है। इससे हाउसिंग बोर्ड की कार्यशैली और अधिक प्रभावी हुई है।

मेला आयोजन के लिए पोस्टर, फ्लेक्स, रेडियो कैंपेन और सोशल मीडिया प्रचार को तेज कर दिया गया है। नागरिक मेला संबंधी जानकारी टोल-फ्री नंबर 1800-121-6313 से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं मेला स्थल पर पार्किंग, पेयजल, बैठने की जगह, इलेक्ट्रॉनिक काउंटर और हेल्पडेस्क जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस बार मेले में ऑनलाइन आवंटी पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके माध्यम से इच्छुक आवेदक आवेदन और बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे। सभी स्टॉल पर प्रशिक्षित कर्मचारी संपत्तियों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे। रायपुर, नवा रायपुर और आसपास की प्रमुख परियोजनाओं के लिए विशेष आवास रथ सेवा भी शुरू की जा रही है।

तकनीकी विशेषज्ञ और इंजीनियर “आपका घर कैसे बनता है” थीम के तहत निर्माण सामग्रियों, क्वालिटी चेक और भवन मानकों की जानकारी देंगे। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का विशेष स्टॉल भी लगेगा, जहाँ लोग निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और मानक प्रक्रिया समझ सकेंगे।

मेले में हितग्राहियों को केवल 1% राशि जमा कर घर बुक करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा ऑन-द-स्पॉट लोन अप्रूवल भी दिया जाएगा। प्रारंभिक पंजीयन कराने वाले हितग्राहियों के लिए आकर्षक विशेष उपहार भी रखे गए हैं। गृह निर्माण मंडल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस आवास मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपने सपनों का घर पाने का अवसर अवश्य प्राप्त करें।

You may have missed