नवप्रदेश की खबर का बड़ा असर, एक किमी के दायरे में मारी जाएंगी मुर्गियां |

नवप्रदेश की खबर का बड़ा असर, एक किमी के दायरे में मारी जाएंगी मुर्गियां

navpradesh news prevent bird flu, korea hen and quail disposal, hen and quail, navpradesh,

navpradesh new prevent bird flu

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में मुर्गी-बटेरों में फैले संक्रमण से बर्ड फ्लू का खतरा

बैकुंठपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh  hen and quail disposal) के कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में मुर्गियों व बटेरों में फैले संक्रमण के मद्देनजर यहां मुर्गियों व बेटरों को मार दिया जाएगा, ताकि इलाके में बर्ड फ्लू (bird flu) न फैल पाए।

BIG BREAKING: किसान कर्जमाफी का दूसरा चरण आज से हो रहा शुरू

दूसरे शब्दों में कहे तो यहां मुर्गियों व बटेरों (hen and quail disposal ) को वैज्ञानिक तरीके से मारकर इन्हें डिस्पोज (disposal) किया जाएगा। मुर्गियों-बटेरों  में फैले संक्रमण संबंधी खबर नवप्रदेश ने ही प्रकाशित की, जिसे पशु चिकित्सा विभाग ने गंभीरता से लिया है।

chhattisgarh hen and quail disposal, bird flu,
chhattisgarh hen and quail disposal

सरकारी हैचरी व इससे सटे करीब एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों में पल रही मुर्गियों को भी मार दिया जाएगा (disposal)। दरअसल मुर्गी-बटेरों में फैले संक्रमण की वजह से लगातार इनकी मौत हो रही है, जिससे परिसर में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। बर्ड फ्लू (bird flu) पक्षियों (खासकर मुर्गियां) समेत इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक बीमारी है।

खबर प्रकाशित होने पर प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर ने किया दौरा, हुई जांच

नवप्रदेश ने इस संबंध की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ (chhattisgarh hen and quail disposal) के डिप्टी डायरेक्टर, पशु चिकित्सा सेवाएं ने क्षेत्र का दौरा किया था। मामले की जांच भी हुई, जिसमें बताया गया कि मुर्गियों-बटेरों में फैले संक्रमण से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका है। जिसके बाद विभाग की ओर से मुर्गियों को डिस्पोज करने संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी हो गया। इसी क्रम में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मुर्गियों व बटेरों को मारकर दफनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

पोल्ट्री फॉर्म व मीट की दुकानें भी हटेंगी

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बरती जा रही एहतियातों के तहत हैचरी के 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पोल्ट्री फॉर्म एवं मीट-मटन की दुकानों को भी हटाया जाएगा। वही स्थानीयों घरो में पाली गई मुर्गियों को भी मारकर दफनाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर इस संबंध में बुधवार से युद्ध स्तर पर काम किए जाने की संकेत दिए गए हैं।

मिल सकता है मुआवजा

जिन भी लोगों द्वारा पाली गई मुर्गियों को डिस्पोज किया जाएगा, उन्हें नुकसान भरपाई के तौर पर मुआवजा देने की भी बात कही जा रही है।

Sail Recruitment 2019: भिलाई स्टील प्लांट में बंपर भर्ती, जानकारी का लिंक हिंदी में

सवालों के घरे में जिम्मेदार

  • इतने खतरनाक स्तर पर संक्रमण फैलने के बावजूद जिले के अफसरों ने आम लोगों को सचेत नहीं किया, जबकि यह शासकीय पोल्ट्री फार्म शहर के मध्य में स्तिथ है। शासकीय कॉलोनी सहित निज निवास भी महज 10 से 15 मीटर की दूरी पर है।
  • रायपुर से आये प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर ने 3200 बटेरों व मुर्गियों की मौत संक्रमण से होने की पुष्टि की, लेकिन हैचरी प्रबंधन व स्थानीय पशुपालन व पशुचिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसे सामान्य बीमारी से होने वाली मौत ही बताते रहे। सवाल इसलिए भी उठता है क्योंकि हैचरी के इतिहास में यहां इतनी बड़ी संख्या में मुर्गियां व बटेर नहीं मरे।

दो दिन 3200 मुर्गियां व बटेरों की हो चुकी मौत

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित सरकारी हैचरी में विगत दिनों लगभग 3200 बटेर व मुर्गियों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद यह बात सामने आ सकी कि यै मौतें बर्ड फ्लू से हुई है। और इस बीमारी से अब इंसानों को भी खतरा है। इसकी पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी डायरेक्टर केके धु्रव ने की। जिसके लिए अब विभाग द्वारा पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ बैकुंठपुरी की सरकारी हेचरी में बची हुई हजारों मुर्गियों व बटेरों को वैज्ञानिक पद्धति से मारकर उन्हें डिस्पोज किया जाएगा।

क्या है बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस कहा जाता है। यह वायरस पक्षियों के साथ ही इंसानों को तेजी से अपना शिकार बनाता है। बर्ड फ्लू इंफेक्शन चिकन, टर्की, गीस, मोर और बत्तख जैसे पक्षियों में तेजी से फैलता है। यह वायरस इतना खतरनाक होता है कि इससे पक्षियों के साथ ही इंसानों की भी मौत हो जाती है।

इनका कहना है

बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही इसकी जानकारी जिले के कलेक्टर को दे दी गई है और मुर्गियों को वैज्ञानिक तरीके से मारकर डिस्पोज करने संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। यह काम मंगलवार को हैचरी में शुरू हो गया है। अगले दिन यानी बुधवार से नगर निगम एवं जिला प्रशासन की मदद से 1 किलोमीटर के दायरे में फैले सभी पोल्ट्री फार्म, चिकन-मटन की दुकानों व लोगों के घरों मेंं किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।
-केके ध्रुव, प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर, पशु चिकित्सा सेवाएं

बर्ड फ्लू के फैलने की जानकारी मिलते ही इस संबंध में हैचरी प्रबंधन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
-डोमन सिंह, कलेक्टर, डोमन सिंह

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *