Chhattisgarh Health Workers Strike : प्रदेशभर में NHM कर्मियों का विरोध तेज…33 जिलों में शासन के नोटिस जलेंगे…

Chhattisgarh Health Workers Strike : प्रदेशभर में NHM कर्मियों का विरोध तेज…33 जिलों में शासन के नोटिस जलेंगे…

Chhattisgarh Health Workers Strike

Chhattisgarh Health Workers Strike

Chhattisgarh Health Workers Strike : छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। अपनी लंबित माँगों को लेकर पिछले दो हफ्तों से जारी हड़ताल ने अब निर्णायक मोड़ ले लिया है। आज राज्य के 33 जिलों में कर्मचारी शासन द्वारा भेजे गए नोटिसों की प्रतियाँ जलाकर विरोध दर्ज करेंगे।

सांसद विजय बघेल का खुला समर्थन

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने एनएचएम कर्मचारियों की माँगों को जायज़ बताते हुए कहा कि—

नियमितीकरण, ग्रेड पे और लंबित 27% वेतन वृद्धि जैसी माँगें वाजिब हैं।

भाजपा के घोषणा पत्र में भी इन माँगों का उल्लेख(Chhattisgarh Health Workers Strike) है।

उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से संवाद कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

कर्मचारी क्यों नाराज़?

स्वास्थ्य मंत्री ने बार-बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ।

अधिकारियों ने मंत्री को गुमराह किया है।

20 महीनों में 160 से अधिक आवेदन और ज्ञापन दिए गए, पर शासन ने कोई ठोस पहल नहीं की।

स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी और प्रवक्ता पूरन दास ने कहा कि सरकार की अड़ियल नीति से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है।

त्यौहारों और मौसमी बीमारियों के समय महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सड़क पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की है।

आंदोलन और उग्र होने की चेतावनी

यदि माँगों पर लिखित आदेश शीघ्र जारी नहीं हुए तो आंदोलन और तीव्र होगा।

शासन के नोटिसों को उन्होंने दमनकारी बताया और जलाकर विरोध(Chhattisgarh Health Workers Strike) करने का निर्णय लिया है।

“हम संवाद चाहते हैं, लेकिन दबाव में झुकेंगे नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *