छग के इस जिले में निकली सरकारी भर्ती, 8,10-12वीं वालों को भी मौका, भरें ये फॉर्म |

छग के इस जिले में निकली सरकारी भर्ती, 8,10-12वीं वालों को भी मौका, भरें ये फॉर्म

chhattisgarh, govt job, recruitment, naranyanpur, navpradesh,

chhattisgarh government job

नारायणपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh govt job) की ओर से अनालॉक 2 में विभिन्न पदों को भरने के लिए सरकारी भर्ती (recruitment) निकाली गई है। छग सरकार (chhattisgarh government) की ओर से नारायणपुर जिले (naranyanpur) के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय सिंगोड़ीतराई में संविदा पदों के लिए ये भर्ती (recruitment) निकाली गई है।

इसके तहत व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोग शाला सहायक, सहायक ग्रेड-02 ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड 03, भृत्य एवं चौकीदार के संविदा पदों हेतु 21 जुलाई 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

इस पद के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों एवं आर्हता के साथ निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला नारायणपुर (narayanpur) के पते पर पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत कर सकते हैं। मेल के जरिए भी ओवेदन दिए जा सकते है।

आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें- Link

1 thought on “छग के इस जिले में निकली सरकारी भर्ती, 8,10-12वीं वालों को भी मौका, भरें ये फॉर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *