Chhattisgarh Governor House : PSC-21 विवाद के बाद सचिव खलखो का जाना तय, रिक्त पदों पर भी CS से चर्चा हुई

Chhattisgarh Governor House : PSC-21 विवाद के बाद सचिव खलखो का जाना तय, रिक्त पदों पर भी CS से चर्चा हुई

Chhattisgarh Governor House :

Chhattisgarh Governor House :

मंगलवार की शाम मुख्य सचिव जैन की राज्यपाल से नये सचिव की नियुक्ति और पुराने की विदाई पर गंभीर चर्चा

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Governor House : मुख्य सचिव अमिताभ जैन मंगलवार देर शाम राजभवन पहुंचे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने CS श्री जैन को राजभवन में रिक्त पदों पर नियुक्ति समेत PSC-21 परीक्षा के विवाद में नामजद सचिव अमृत खलको के संबंध में गंभीर चर्चा की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक प्रशासनिक नियुक्ति और PSC-21 परीक्षा भर्ती की सीबीआई जांच के लपेटे में आ रहे राजभवन के सचिव श्री खलखो की विदाई पर अहम चर्चा की गई।

बता दें कि विवादित परीक्षा में खलको के पुत्र, पुत्री के चयन पर भी उंगली उठाई गई है। शासन ने इस भर्ती की सीबीआई जांच का फैसला लिया है। ऐसे में खलको का राजभवन में रहना उचित नहीं माना जा रहा। खलको,रिटायरमेंट के बाद संविदा पर कार्य कर रहे हैं। हाल के फेरबदल में खलको को श्रम विभाग से भी मुक्त कर दिया गया है।

ख़बरों के मुताबिक राजभवन में रिक्त पदों पर नई नियुक्ति पर विस्तृत चर्चा के बाद दो उप सचिव दीपक अग्रवाल, एमपी पटेल के पदों के साथ नए सचिव की भी नियुक्ति के संकेत मिल रहे हैं। उप सचिव दीपक अग्रवाल, गरियाबंद कलेक्टर और मंत्रालय कैडर के पटेल के रिटायर होने से पद रिक्त है। फिर PSC विवाद की वजह से अमृत खलको की जगह भी नई नियुक्ति होनी है।

आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद श्री जैन ,सीएम विष्णु देव साय से राज्यपाल की इच्छा से अवगत कराएंगे। क्योंकि CM साय सामान्य प्रशासन विभाग के भी प्रभारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *