TRANSFER : अजय अब रायपुर एसपी, आरिफ EOW के नए उप महानिरीक्षक

TRANSFER : अजय अब रायपुर एसपी, आरिफ EOW के नए उप महानिरीक्षक

chhattisgarh governmet, ips, sps, transfer, navpradesh,

ips ajay kumar yadav and shiekh aarif husain

प्रदेश सरकार ने आईपीएस व एसीपीएस के 15 अफसरों का तबादला

रायपुर/नवप्रदेश। राज्य सरकार (chhattisgarh governmet) ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (ips) तथा राज्य पुलिस सेवा (sps) के 15 अफसरों को तबादला (transfer) कर दिया। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक आईपीएस अजय कुमार यादव अब रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की कमान संभालेंगे। वे अब तक दुर्ग जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। वहीं अब तक रायपुर के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा संभाल रहे आईपीएस शेख आरिफ हुसैन को अब ईओडब्लयू का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है। आरिफ पिछले कुछ दिनों से ईओडब्ल्यू के पुलिस उप महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

राज्य सरकार (chhattisgarh governmet) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस बीएस ध्रुव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, नक्सल ऑपरेशन, पुलिस मुख्यालय रायपुर के पद पर भेजा गया है। वे अब तक सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर में बतौर सेनानी पदस्थ थे। आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। वे अब तक ईओडब्ल्यू, रायपुर में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

प्रशांत कुमार ठाकुर अब दुर्ग के एसपी

बलौदाबाजार के वर्तमान एसपी आईपीएस (ips) प्रशांत कुमार ठाकुर का तबादल (transfer) दुर्ग के एसपी के रूप में किया गया है। सरगुजा के पुलिस अधीक्षक आईपीएस आशुतोष सिंह को सेनानी, चौथी वाहिनी छसबल के पद पर माना, रायपुर भेजा गया है। आईपीएस टीआर कोशिमा का बलरामपुर एसपी के पद से तबादल कर उन्हें सरगुजा का एसपी बनाया गया है। आईपीएस रामकृष्ण साहू का सेनानी, चौथी वाहिनी, माना, रायपुर से ट्रांसफर कर उन्हें बलरामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कोंडागांव एसपी आईपीएस बालाजी राव सोमावार का ट्रांसफर जशपुर के एसपी के रूप में किया गया है। वहीं जशपुर के मौजूदा एसपी आईपीएस शंकर लाल बघेल को सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर में सेनानी के पद पर भेजा गया है।

सिद्धार्थ तिवारी बनाए गए कोंडागांव एसपी

सुकमा के मौजूदा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव का एसपी बनाया गया है। आईपीएस उद्दयदी उदय किरण का कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक्ष पद से ट्रांसफर कर दंतेवाड़ा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आईपीएस सुनील शर्मा अब सुकमा के अतिरिक्त एसपी होंगे। वे अब तक नगर पुलिस अधीक्ष, आजाद चौक, रायपुर थे।

पंकज शर्मा इओडब्ल्यू के एसपी

वहीं एसपीएस (sps) पंकज शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर के पद से ट्रांसफर कर उन्हें ईओडब्ल्यू/एसीबी का एसपी बनाया गया है। शर्मा की इस पर पर नियुक्ति राज्य प्रतिनियुक्ति पर की गई है। एसपीएस पंकज माहेश्वरी का नगर पुलिस अधीक्षक, उरला, जिला-रायपुर से तबादला कर उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक, इंटेलिजेंस बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राइम, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *