Chhattisgarh Government : लापरवाह नौकरशाहों को विष्णुदेव साय सरकार की तल्ख़ हिदायत

Chhattisgarh Government : लापरवाह नौकरशाहों को विष्णुदेव साय सरकार की तल्ख़ हिदायत

Chhattisgarh Government :

Chhattisgarh Government :

CM विष्णुदेव साय के सख्त रवैये से प्रशासनिक हलकों में खलबली, पहली बार एक ही जिले के SP और कलेक्टर किये गए सस्पेंड

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Government : विष्णुदेव सरकार ने बलौदाबाजार हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर केएल चौहान और SP सदानंद को सस्पेंड कर दिया। छत्तीसगढ़ में पहली बार फिल्ड में पोस्टेड अफसरों को गंभीर लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है। साय सरकार ने छह महीने के अंदर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। इससे पूरी ब्यूरोक्रेसी हिल गई है।

बता दें कि गुरुवार रात 11.30 बजे दोनों अफसरों के निलंबन का आदेश जारी हुआ। खबर सार्वजनिक होने में रात 12 बज गए। देर रात तक दोनों अफसरों के निलंबन की चर्चा सोशल मीडिया ग्रुप में चलती रही। हालांकि छत्तीसगढ़ में इससे पहले एक बार SP को सस्पेंड किया गया हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि, कलेक्टर, SP एक साथ एक ही जिले में हुई हिंसा के बाद सस्पेंड हो हुए हों।

बता दें कि इससे पहले डॉ. रमन सिंह के दूसरे कार्यकाल के दौरान धमतरी के एसपी मोहंती सस्पेंड हो गए थे। मुख्यमंत्री की सभा में हंगामा और पथराव की घटना के कारण एसपी को सस्पेंड किया गया था। देखा जाये तो राज्य निर्माण से लेकर अब तक 4 आईपीएस और 6 आईएएस निलंबित हुए हैं। ऐसे में CM साय सरकार द्वारा देर रात लिए गए सख्त प्रशासनिक निर्णय के बाद से ही कलेक्टर-एसपी सावचेत हो गए हैं।

अब तक इन नौकरशाहों पर गिरी गाज

0 IPS अविनाश मोहंती, मुकेश गुप्ता, रजनेश सिंह और जीपी सिंह
0 अविनाश मोहंती, सदानंद के खिलाफ लॉ एंड ऑर्डर मामले पर एक्शन
0 IAS अजयपाल सिंह, बीएल अग्रवाल को फोर्सली रिटायरमेंट दी गई
0 राज्य बनने के 24 साल में छह आईएएस सस्पेंड हो चुके हैं, 2 लॉ एंड ऑर्डर में
0 राधाकृष्णन, पी. राघवन, बीएल अग्रवाल, समीर विश्नोई और रानू साहू निलंबित हैं

कार्रवाई का ऐसा पड़ता है दुष्प्रभाव

0 सस्पेंशन के बाद उनके खिलाफ चार्ज शीट फ्रेम किया जाता है।
0 विभागीय कार्रवाई और वेतन, सुविधा में प्रभाव पड़ता है।
0 जांच में दोषी पाए जाने पर मेजर पनिशमेंट भी दिया जाता है।
0 दोषी पाए जाने पर सर्विस बुक में भी उनके नाम दर्ज होते हैं।
0 सामाजिक प्रतिष्ठा और विभागीय पदोन्नति, पोस्टिंग पर असर होता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *