छग सरकार ने स्टेट पॉवर, व जनरेशन कंपनी के दो अफसरों को हटाया

छग सरकार ने स्टेट पॉवर, व जनरेशन कंपनी के दो अफसरों को हटाया

chhattisgarh government, state power company, two officer, remove, navpradesh,

cg power

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश सरकार (chhattisgarh government) ने स्टेट पॉवर कंपनी (state power company) व इससे जुड़ीं दो कंपनियों के दो अफसरों (two officer) को उनके पद से हटा दिया है (remove)।

chhattisgarh government, state power company, two officer, remove, navpradesh,
order of energy department

तृप्ति सिन्हा को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के डायरेक्टर और ट्रांसमिशन कंपनी केे एमडी पद से हटाया गया है। दोनों कंपनियों के उक्त पदों पर अब अशोक कुमार की नियुक्ति की गई है।
प्रदेश सरकार ने एक अन्य फैसले में केआरसी मूर्ति को पॉवर जनरेशन कंपनी के एमडी व डायरेक्टर पद से हटा दिया है।

उनकी जगह कंपनी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राजेश वर्मा को दोनों पदों की जिम्मेदारी दी गई है। ऊर्जा विभाग ने उक्ताशय के आदेश जारी कर दिए हैं। इस तरह प्रदेश सरकार (chhattisgarh government) ने स्टेट पॉवर कंपनी (state power company) व इससे जुड़ीं दो कंपनियों के दो अफसरों (two officers) को उनके पद से हटा दिया (remove) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *