पॉलीटेक्निक के विभागाध्यक्षों संबंधी आदेश जारी, मंत्री पटेल का जताया आभार

पॉलीटेक्निक के विभागाध्यक्षों संबंधी आदेश जारी, मंत्री पटेल का जताया आभार

chhattisgarh, government polytechnic, hod, probationary period, minister umesh patel, navpradesh,

umesh varathe

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की शासकीय पॉलीटेक्निक (government polytechnic) संस्थाओं में विभागाध्यक्षों (hod) की परीविक्षा अवधि (probationary period) पूर्ण होने संबंधी आदेश जारी होने पर एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे एवं  ऐसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री उमेश पटेल (minister umesh patel) का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश (chhattisgarh) के कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार  विभाग ने वर्ष 2016 में लोकसेवा आयोग रायपुर से चयनित 18 विभागाध्यक्षों (hod) की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि (probationary period) पर शासकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं में की थी। 

शासन द्वारा दो वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के आदेश जारी नहीं किए थे। जिसके चलते एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलीटेक्निक कॉलेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) ऑफ छत्तीसगढ़ ने अनेकों बार पत्र लिखकर मांग रखी।

विभागाध्यक्षों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के आदेश जारी नहीं किए जाने पर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे के प्रतिनिधित्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं डॉ अजय त्रिपाठी, दीपक पटेल, अजय छत्तर द्वारा मंत्री उमेश पटेल (minister umesh patel) से सौजन्य भेंट कर परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के आदेश जारी करने हेतु ज्ञापन सौंपा था। 

मंत्री पटेल ने दिए थे तत्काल कार्रवाई के निर्देश

मंत्री  पटेल द्वारा एसोसिएशन के ज्ञापन पर तत्काल विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मंत्री के निर्देश पर तकनीकी शिक्षा विभाग ने मंगलवार को विभागाध्यक्षों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के आदेश जारी कर दिए। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे, सचिव डॉ शैलेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष हर्षल मोहिते, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा एवं सह सचिव सतीश कुमार ठाकुर ने मंत्री उमेश कुमार पटेल जी का आभार व्यक्त किया।

Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh. 

https://youtu.be/i3HaqbYYHro

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *