Chhattisgarh Government On Delhi Visit : डबल इंजिन की सरकार का दिखा दबदबा, साय ने रखा रेल, सड़क और सुरक्षा विस्तार का प्रस्ताव
सीएम साय ने की गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्रीं अश्वनि वैष्णव, मनसुख मंडाविया से छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Government On Delhi Visit : छत्तीसगढ़ से दिल्ली के बीच डबल इंजिन की सरकार का दबदबा साफ दिखा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दिल्ली दौरा सबसे कामयाब माना जा रहा है। CM साय ने छत्तीसगढ़ के विकास और भविष्य के लिए जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़े ही आत्मविश्वास से विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों संग बैठकर प्रस्ताव रखा है।
सड़क परिवहन, रेल और गृह मंत्री से प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री ने कई जरुरी प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी ले ली है। इसमें कई सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने लेकर छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक सीधी रोड कनेक्टिविटी और केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1,383 करोड़ के कामों को स्वीकृत करने का आश्वासन ले। यही नहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा विस्तार समेत 4 रेल परियोजनाओं के कार्यों की रफ़्तार तेज करने का भी अनुरोध किया था जिसे रेल मंत्री ने प्रदेश के विकास कार्यों के लिए सहमति दे दी है।
राज्य की पुलिस को संसाधन संपन्न करने, नक्सल क्षेत्रों में फ़ोर्स के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवश्यक प्रस्ताव पर भी गृहमंत्री अमित शाह से ख़ास चर्चा की है। इसमें आदिवासी क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं पर जरुरी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है। बुधवार, गुरुवार को बैक टू बैक केंद्रीय मंत्रियों साथ बैठकें, मुलाकात करके राज्य की आवश्यक मांगों को प्राथमिकता के आधार पर करने का अनुरोध किया हैं। बुधवार को अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद गुरुवार को भी सुबह से ही श्री साय केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकता कर चुके हैं।
गडकरी से अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी, राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव
दोपह लगभग दो बजे श्री साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर श्री साय और श्री गड़करी के बीच चर्चा हुई। श्री गडकरी से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ को अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी, और नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव भी श्री साय ने रखा। उन्होंने केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1,383 करोड़ के कामों को स्वीकृत करन का भी अनुरोध किया।
लोकसभाध्यक्ष से CM ने केंद्र- राज्य के बीच समन्वय और सहयोग पर की चर्चा
सीएम विष्णुदेव साय ने आज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात की है। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य और केंद्र के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना था। गुरुवार को उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात की है। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य और केंद्र के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना था। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।जिसमें विशेष रूप से राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं और आगामी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
गृहमंत्री से छत्तीसगढ़ विजन @2047 के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग की
बुधवार की शाम सीएम श्री साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास के लिए बनाए गए छत्तीसगढ़ विजन @2047 पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि, विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में राज्य सरकार ने आठ अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित किया है। इन क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए एक वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से आम लोगों और विशेषज्ञों से चर्चा कर एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर रही है।
केंद्रीय रेल मंत्री ने सीएम को दिलाया भरोसा
खरसिया- नवा रायपुर, अंबिकापुर-बरवाडीह समेत चार रेल परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी। बुधवार को केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग की। साय ने राज्य की चार प्रमुख रेल परियोजना धर्मजयगढ़-पत्थलगांव, लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना को जल्द शुरू करने का आग्रह किया।
मंत्री मनसुख मंडाविया से बेरोजगारी कम करने मांगा सहयोग
साय ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहायता का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए केंद्र सरकार से और अधिक सहयोग की मांग की। सरकार ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से इन योजनाओं को और अधिक समर्थन देने का आग्रह किया है। डॉ. मांडविया ने साय से कहा कि केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ को हरसंभव सहयोग देने को तैयार है।