उद्योगों के हित में भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जून तक नहीं…

उद्योगों के हित में भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जून तक नहीं…

chhattisgarh government, lockdown, industry, electricity, demand charges, postpone, navpradesh,

chhattisgarh government

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने लॉकडाउन (lockdown) के मद्देनजर प्रदेश के उद्योगों (industry) को राहत देते हुए बिजली (electricity) के डिमांड चार्जेस (demand charges) स्थगित (postpone) किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) ने लाकडाउन (lockdown) के दौरान विभिन्न औद्योगिक (industry) संगठनों एवं संस्थानों सहित गैर घरेलू उपभोक्ताओं की मांग पर गैर घरेलू एवं औद्योगिक बिजली (electricity) उपभोक्ताओं के डिमांड चार्जेस (demand charges) स्थगित (postpone) करने के निर्देश दिए है।

इस बारे में जारी निर्देश के अनुसार गैर घरेलू (व्यवसायिक), कृषि आधारित उद्योग समेत अन्य औद्योगिक विद्युत कनेक्शन के अप्रैल,मई एवं जून के बिलों पर डिमांड चार्जेस भुगतान को जून माह तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थगन अवधि के बाद उक्त प्रभार की राशि को समान मासिक किश्तों में आगामी छह माह के विद्युत देयकों के साथ ली जाएगी।

डिलेड पेमेंट सरर्चा भी किया कम

इसके साथ ही अप्रेल,मई एवं जून के बिलों पर डिलेड पेमेंट सरचार्ज 1.5 प्रतिशत के बजाए एक प्रतिशत ही लिया जाएगा। निम्नदाब विद्युत उपभोक्ताओं को 31 मई तक बिना अधिभार के विद्युत देयक भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 23 मार्च से 30 जून के बीच प्रदेश में क्रय की जाने वाली विद्युत एवं पारेषण हेतु देयकों के विलंब से भुगतान पर वर्तमान में लागू डिलेड पेमेंट सरचार्ज की दर में पचास प्रतिशत की कमी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *